किसान सम्मान निधि में फ्रॉड कर लाखों गबन करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
किसानों का आधार कार्ड प्राप्त कर फर्जी तरीके से एटीएम जारी करवाकर किसान सम्मान निधि का रकम निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया। इसके कब्जे से २८८ नग एटीएम कार्ड व ४ लाख ९५ हजार ८०० रुपए नगद बरामद किया गया। ४ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जांजगीर चंपा
Published: June 01, 2022 10:15:37 pm
पुलिस के अनुसार सक्ती पुलिस 31 मई व 1 जून की रात हर रोज की तर रात्री गश्त में थी। इसी दौरान लगभग 2.30 बजे के आसपास बाराद्वार रोड़ स्थित एसबीआई एटीएम में 4 युवक खड़े थे। जो फिनो बैंक द्वारा जारी एटीएम से पैसा निकाल रहे थे, जो काफी देर तक एसबीआई एटीएम में इन्हे खड़े देखकर वहां के गार्ड सालिक राम गोंड को संदेह हुआ। संदेह के आधार पर सालिक राम ने पुलिस को सूचना दिए जाने पर गश्त टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवकों से पूछताछ की। उन्होंने अपना नाम चेतन प्रकाश सिंह चन्द्रा पिता पुरूशोत्तम चंद्रा, जोगेन्द्र सिंह चन्द्रा पिता पुरूशोत्तम चन्द्रा, गुलेन्द्र सिंह चन्द्रा पिता पुरूशोत्तम चन्द्रा, खतपाल सिंह चन्द्रा पिता पुरूशोत्तम सिंह चन्द्रा सभी साकिन सारसडोल थाना मालखरौदा का होना बताए। जिनकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर सबकी तलाशी ली गई। जिनके पास भारी मात्रा में एटीएम कार्ड जो फिनो पेमेंट्स बैंक के तथा नकदी रकम बरामद हुआ। जिन्हें पूछताछ के लिए थाना लाया गया व एटीएम कार्ड की गिनती की गई, जो 288 नग एटीएम कार्ड व 4 लाख ९५ हजार ८०० रुपए नकदी रकम, 3 मोबाईल, 1 लैपटॉप, 100 नग जियो सिम बरामद हुआ। आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर उक्त एटीएम कार्ड व रकम मोबाईल, लैपटॉप, सिम को जप्ती की गई है। धारा 41 (1.4) जाफौ के तहत उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण तैयार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। संबंधित बैंक से खाता धारकों का विवरण लिया जा रहा है। इसके बाद अग्रीम कार्रवाई की जाएगी।
खाताधारक को एटीएम जारी होने की जानकारी ही नहीं
पूछताछ में बताया कि इनके पास फिनो बैंक का खाता खोलने का आईडी है। जिससे ये गांव-गांव घुमकर ग्रामिणों को किसान सम्मान निधि का पैसा दिलाने का नाम पर उनसे उनका आधार कार्ड लेकर उनके नाम से खाता खोलते है और जारी एटीएम कार्ड को स्वय रख लेते है। जब खाते में पैसा आता है तो उसके स्वयं रख लेते है। जिसका जानकारी खाता धारक को भी नहीं रहता है कि उनका खाता खुल चुका है और उनके नाम पर एटीएम कार्ड जारी हो चुका है। इस प्रकार इनके द्वारा भारी मात्रा में किसानों का पैसा का हेराफेरी किया जाता है।
--------------

police girfat me aropi
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
