scriptजांजगीर-चांपा: डीएसपी दंपती, कंट्रोल रूम प्रभारी, एसबीआई के डिप्टी मैनेजर समेत 60 नए संक्रमित | 60 new infected including DSP control room in-charge SBI deputy manage | Patrika News

जांजगीर-चांपा: डीएसपी दंपती, कंट्रोल रूम प्रभारी, एसबीआई के डिप्टी मैनेजर समेत 60 नए संक्रमित

locationजांजगीर चंपाPublished: Sep 05, 2020 03:12:14 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

शुक्रवार को जिला मुख्यालय में डीएसपी दंपती, कंट्रोल रूम प्रभारी टीआई सहित एसबीआई मेन ब्रांच के डिप्टी ब्रांच मैनेजर संक्रमित मिले हैं। इसके इटावा जिले में शुक्रवार को 60 नए केस मिले

Corona Update

Corona Update

जांजगीर-चांपा. जिले में कोरोना अब बेकाबू हो गया है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में डीएसपी दंपती, कंट्रोल रूम प्रभारी टीआई सहित एसबीआई मेन ब्रांच के डिप्टी ब्रांच मैनेजर संक्रमित मिले हैं। इसके इटावा जिले में शुक्रवार को 60 नए केस मिले। अब जिले में सुरक्षा की कमान संभालने वाले भी सुरक्षित नहीं है। इसलिए सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। ब्लॉक 4 में कोरोना ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1500 पार हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 600 के करीब है। जो जिले के छह भवनों में उपचाररत है।

जिले में शुक्रवार को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वह जिले के लिए और खतरनाक वाली खबर लेकर आई है। क्योंकि जिला मुख्यालय की सुरक्षा की कमान संभालने वाले ही कोरोना के मरीज निकल गए है। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय के डीएसपी व कटोल रूम प्रभारी सुमित निकले है। कुछ दिनों में तबियत खराब था।

सर्दी बुखार की शिकायत थी इसी दौरान सैंपल लिया गया। जिसमें कोरोना पॉजिटिव आई है। फिर तत्काल कोविड अस्पताल में डीएसपी व कंट्रोल रूम प्रभारी को भर्ती किया गया है। इसी तरह मेन ब्रांच एसबीआई के डिप्टी मेंनेजर भी कोरोना संक्रमित बताया जा रहा है। इसके अलावा जिले में शुक्रवार को 60 अन्य नए कोरोना मरीज मिले हैं। सभी का कांट्रेक्ट हिस्ट्री लिया जा रहा है। इसके बाद इनके संपर्क में आने वालों का जांच किया जाएगा। कंट्रोल रूम व एसबीआई के सभी कर्मचारियों का भी टेस्ट लिया जाएगा। अब जिले में कोरोना की कुल मरीजों की संख्या 1500 के पार पहुंच गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या 500 के पार है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो