जांजगीर चंपा

होटल के कुक समेत जांजगीर-चांपा में कोरोना के 7 नए मरीज मिले, 9 हुए डिस्चार्ज

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार को कोरोना के 7 नए मरीज मिले है। नए मरीज चाम्पा इलाके के हैं। बताया जा रहा एक मरीज एक बड़े होटल का कुक है। वहीं शनिवार को 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

जांजगीर चंपाJul 04, 2020 / 10:36 pm

Ashish Gupta

कोरोना : कर्नाटक में एक दिन में पहली बार 1500 नए संक्रमित

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार को कोरोना के 7 नए मरीज मिले है। नए मरीज चाम्पा इलाके के हैं। बताया जा रहा एक मरीज एक बड़े होटल का कुक है। वहीं शनिवार को 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक 249 मरीज मिल चुके हैं। जिसमे केवल 19 एक्टिव केस हैं। बाकी 229 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ (Today Corona Update In Chhattisgarh) में आज कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3133 पहुंच गई है, इसमें 593 एक्टिव मरीज हैं, जिनका एम्स (AIIMS) के अलावा प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों (COVID-19 Hospitals) में इलाज जारी है। वहीं आज 112 मरीज भी डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश में अब तक 2526 मरीज कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से जंग जीतकर घर जाकर चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज रायपुर, बेमेतरा, नारायणपुर, जांजगीर – चांपा, बिलासपुर, रायगढ़, दंतेवाड़ा समेत 10 जिलों से 68 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई। इसमें सर्वाधिक 27 मरीज रायपुर से मिले हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.