script

चोरी की बाइक को बेचने ग्राहक तलाश रहे थे चोर, सामने से पहुंची पुलिस, दो को लिया हिरासत में, पूछताछ में खुला राज

locationजांजगीर चंपाPublished: May 12, 2019 01:38:09 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

– पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया, इसके बाद दोनों को जमानत नहीं मिली और जेल दाखिल किया गया

चोरी की बाइक को बेचने ग्राहक तलाश रहे थे चोर, सामने से पहुंची पुलिस, दो को लिया हिरासत में, पूछताछ में खुला राज

चोरी की बाइक को बेचने ग्राहक तलाश रहे थे चोर, सामने से पहुंची पुलिस, दो को लिया हिरासत में, पूछताछ में खुला राज

जांजगीर-चांपा. डभरा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों से चोरी की तीन बाइक जब्त की है। आरोपी युवक सार्वजनिक स्थानों से बाइक की चोरी करते थे और उसे बेचते थे। हर बार की तरह वे शनिवार को चोरी की बाइक बिक्री करने से पहले पकड़े गए। पुलिस ने दो आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
डभरा टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि रघुनंदन प्रसाद प्रजापति ने दो दिन पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बाइक चंद्रहासिनी पेट्रोल पंप के पास स्थित ईंट भ_ा से चोरी हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच कर रही थी।
इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि बगरैल निवासी खगेश पटेल पिता साहेब लाल अपने साथी मौहापाली निवासी खेल कुमार खूंटे पिता मेलाराम के साथ चोरी की बाइक में ग्राहक तलाशने घूम रहे हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की।
यह भी पढ़ें
एएसआई ने रिपोर्ट में कहा 34 हजार नकदी समेत 85 हजार के सामानों की चोरी, चोर कह रहे एक सिक्का तक नहीं हुआ नसीब, पढि़ए खबर…


चोरी की बाइक को बेचने ग्राहक तलाश रहे थे चोर, सामने से पहुंची पुलिस, दो को लिया हिरासत में, पूछताछ में खुला राज
पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी स्वीकार कर ली। पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से एक होंडा साइन, सीजी 13 एन 3952 एवं एक प्लेजर स्कूटी चोरी जब्त किया है। जिसकी कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है। इसी तरह इनके कब्जे से एक हीरो डीलक्स सीजी 11 एएस 2234 भी जब्त किया है। घटना की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को धारा 379 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया। इसके बाद दोनों को जमानत नहीं मिली और जेल दाखिल किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो