ईई के फटकार के बाद ठेकेदार ने बनवाई नई सड़क
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 14 किलोमीटर लंबी सड़क कार्यपालिका अभियंता की कड़ी फटकार के बाद गुणवत्तापूर्ण बनाई गई।
जांजगीर चंपा
Updated: April 30, 2022 08:56:51 pm
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपपालन अभियंता पीके गुप्ता ने बताया कि अकलतरा दर्राभांटा से शुरु होकर सोनईडीह चंगोरी तक बनी 14 किलोमीटर लंबी सड़क अब पूर्ण हो गई है और लोगों के आने-जाने के लिए सुरक्षित और एकदम तैयार है। विदित हो कि यह सड़क जब बनी तब इसकी गुणवत्ता को लेकर अनेक सवाल उठ रहे थे। जिस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्यपालन अभियंता पीके गुप्ता ने मौका मुआयना कर सड़क का निरीक्षण किया और पाया कि वाकई ठेकेदार के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तब उन्होंने ठेकेदार सुनील अग्रवाल को कड़ी फटकार लगाई और सड़क दोबारा उखड़वा कर फिर से बनाने का निर्देश दिया और दोबारा नहीं बनवाने की स्थिति में शासन को पत्र लिखकर ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी। मुख्य कार्यपालन अभियंता पीके गुप्ता ने एक बातचीत में बताया कि सड़कें देश और राज्य के विकास मे सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। सड़कें मजबूत और टिकाऊ हो तो गांवों से सड़कों की दूरी कम हो जाती है। जिससे गांवों के लोगों को शहर आकर व्यसाय करना सुगम हो जाता है। जिससे लोगों में आर्थिक समृद्धि आती हैं जो अंतत: देश के विकास में सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि मेरी हमेशा कोशिश रही है कि मंै जहां भी रहा वहां कि सड़कें मजबूत बने।
आठ गांव के लोगों को मिलेगी सुविधा
आखिर यह लोगों की सुविधा और जान की सुरक्षा का सवाल होता है। दर्राभाटा से लेकर चंगोरी तक लगभग सात से आठ गांव आते हैं और लगभग पंद्रह हजार की आबादी को इस सड़क सुविधा उपलब्ध है। सड़क के बनने से लोगों में खुशी है और लोगों ने विधायक सौरभ सिंह प्रशासन और प्रधानमंत्री सड़क योजना के कार्यपपालन अभियंता सहित पूरे स्टाफ का धन्यवाद दिया है ।
---------------

nya sadak
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
