कबाड़ संचालक के विरुद्ध अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई
जांजगीर चंपाPublished: Jan 17, 2023 08:15:28 pm
अकलतरा पुलिस ने एक कबाड़ी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कबाड़ संचालक के कब्जे से तकरीबन ७ क्ंिवटल कबाड़ जब्त किया है। जिसकी कीमत २० हजार रुपए बताई जा रही है।


कबाड़ संचालक के विरुद्ध अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई
जांजगीर-चांपा। अकलतरा पुलिस के अनुसार ग्राम लटिया रोड किनारे स्थित जिसान सौदागर के कबाड़ दुकान में चोरी का सामान छुपाकर रहा है। जिसकी सूचना अकलतरा पुलिस को प्राप्त होने पर तत्काल अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई की गई। जहां गोदाम में कबाड़ दुकान संचालक जिसान सौदागर भारी मात्रा में लोहे के एंगल सरिया दरवाजा एवं लोहे के खिड़की जाली एवं पाईप के टुकड़े कुल 6.90 क्विंटल लोहे का सामान जुमला किमती 20700 रुपए बरामद किया गया। उक्त समानों के सम्बंध में कोई वैध कागजात पेश नहीं करने पर जिसान सौदागर उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 7 मस्जिद रोड अकलतरा के विरुद्ध धारा 41-1-4, 379 की कार्रवाई करते हुए सोमवार को गिरफ्ताकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अकलतरा उनि ओमप्रकाश कुर्रे के नेतृत्व थाना अकलतरा से सउनि अरूण सिंह, प्रआर. मनोज तिग्गा, आरक्षक प्रदीप दुबे, आरक्षक राघवेन्द्र, विवेक ठाकुर का योगदान रहा।
बीएएमएस एवं बी फार्मेसी में प्रवेश दिलाने के नाम पर 25 लाख की ठगी
जांजगीर-चांपा। बीएएमएस एवं बी फार्मेसी में प्रवेश दिलाने के नाम पर 25 लाख२० हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम सलखन का है।
पुलिस के अनुसार सलखन निवासी रामेश्वर प्रसाद श्रीवास की बेटी को बीएएमएस में एवं गांव के शिवचरण कश्यप ने बी फार्मेसी में प्रवेश दिलाने के नाम पर आरोपी चंद्रिका प्रसाद पटेल द्वारा 17 जून 2019 से 12 मार्च 2021 के मध्य 25 लाख 20 रुपए दिए थे। लेकिन चंद्रिका प्रसाद पटेल ने दोनों को प्रवेश नहीं दिलाया और रकम को गबन कर लिया। उसने ठगी कर धोखाधड़ी किया था। जिस पर आरोपी के विरुद्ध धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी के बिलासपुर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल विशेष टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा आरोपी चंद्रिका प्रसाद पटेल को बिलासपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करना स्वीकार किया गया। आरोपी चंद्रिका प्रसाद पटेल उम्र 54 वर्ष निवासी बिलासपुर गिताजंली सिटी फेस-2 को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कामिल हक, सहायक उप निरीक्षक मुकेश पांडे, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह एवं थाना शिवरीनारायण पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।