ग्राम पंचायत पेंड्री के सरपंच पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत पेंड्री में विकास कार्यों के नाम पर मनमाने तरीके से अनियमितता और अनुपयोगी कार्य कराए जाने की शिकायत मिली है। ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुए इसकी शिकायत कलेक्टर से करने की बात कही है।
जांजगीर चंपा
Published: June 20, 2022 09:30:07 pm
एक ओर जहां सरकारी राशि मे सेंध लगाया जा रहा है तो वहीं पंचायत प्रतिनिधि हर काम में कमाई के फेर में कायदे कानून ताक पर रखकर मनमाने तरीके से शासन की राशि का उपयोग कर ग्राम विकास नहीं करके खुद का विकास कर हैं। उन्हें न जांच की चिंता है न अधिकारियों का डर है। ग्राम पंचायत में सरंपच सचिव और ग्राम रोजगार सहायक की तिकड़ी का बेलगाम राज चल रहा है। इस तिकड़ी को मनमानी करने की खुली छूट मिल गई है। पहले भी ऐसे तमाम काम कराए गए जिनमें कमाई का रास्ता नजर आया। यहां तक कि कई अनुपयोगी काम भी करा दिए गए हैं ऐसे तमाम निर्माण कार्य कराके जिम्मेदारों ने अपना-अपना हिस्सा तो ले लिया पर निर्माण कार्य अनुपयोगी पड़े-पड़े बर्बादी की कगार पर हैं। मनरेगा के काम में फर्जी मस्टररोल भरे जा रहे हैं। शिकायतों को अनदेखा करके जिम्मेदार मौन बने हैं। इसे लेकर लोगों में नाराजगी है और कुछ मामलों में अधिकारी दिखावे के लिए कार्रवाई करके अपनी कमी छिपाने में जुटे हैं।
स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर लाखो के बंदरबांट का आरोप
गांव के ग्रामीण व पंचों का आरोप है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालय निर्माण के मरम्मत के नाम पर 5 से 6 लाख का वारा न्यारा सरपंच सचिव द्वारा मिलकर कर दिया गया है। जिसकी जांच करने पर भ्रष्टाचार का खुलासा हो जाएगा। दो चार घरों में फाइबर के दरवाजे पहुंचा कर खानापूर्ति कर भ्रष्टाचार को दबाने भरकस प्रयास किया जा रहा है।
वर्जन
स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय मरम्मत के नाम पर निकाली गई राशि का सही उपयोग किया जा रहा है। ऐसी कोई बात नहीं है कुछ घरों में दरवाजा भी पहुंचाया गया है। विकास की राशि का सही उपयोग हो रहा है। यदि मैं पैसे खाता तो मेरा घर भी मिट्टी का नहीं बल्कि आलीशान होता।
- पतिराम गोंड़, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत पेंड्री
------

gram panchayt bhavan
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
