Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: तेज बाइक चलाने पर टोका, बुजुर्ग की कर दी पीट-पीट कर हत्या

CG Crime: तेज आवाज से चलाने पर टोक तो बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
CG Crime

CG Crime: दशहरा मड़ाई मेला में बाइक को तेज आवाज से चलाने पर टोक तो बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी बेदराम कश्यप निवासी पेण्ड्री थाना जांजगीर 21 अक्टूबर को ग्राम पेण्ड्री में दशहरा मड़ाई चल रहा था।

जिसे शाम के 4 बजे देखने गया था, जो शाम को 6 बजे मड़ाई मेला देख कर वापस आ रहा था तो देखा कि गांव के बीच बजरंग बली मंदिर के पास प्रार्थी के भाई रामनाथ कश्यप को गांव का गोलू उर्फ सुनील कश्यप अपने अन्य साथियों के साथ रामनाथ कश्यप को तेज आवाज और रफ्तार से बाइक चलाने से मना करते हो कहकर सभी मिलकर लाठी से मार रहे थे। तब प्रार्थी क्यों मार रहे हो कहकर बीच बचाव करने लगा तो आरोपियों द्वारा तुम मना करने वाले कौन होते हो कहते हुए उसे भी मारपीट करने लगे।

यह भी पढ़ें: Murder in CG: जीजा की हत्या कर सैफ्टिक टैंक में छिपा दी लाश, नाबालिग साले ने बेरहमी से मार डाला, इस बात से था नाराज

मारपीट करने से रामनाथ कश्यप घटना स्थल पर बेहोश हो गया था। जिसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर ले गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेचना की जा रही थी। इसी क्रम में थाना जांजगीर पुलिस को पता चला कि घायल रामनाथ कश्यप को प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया था। जिसकी रास्ते में मृत्यु हो गई। जिस पर धारा 194 बीएनएस कायम कर जांच पंचनामा कार्रवाई की गई।

इसके बाद पीएम कराया गया है। डॉक्टर से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त कर प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस जोड़ी गई। हत्या जैसे प्रकरण की घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सुनील कश्यप उर्फ गोलु, राजू कश्यप उर्फ राम किशन, कपिल कश्यप उर्फ ईलु एवं प्रकरण में शामिल एक नाबालिग को उसके घर से पकड़ा। जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर मृतक एंव प्रार्थी के साथ डण्डा से मारपीट करना स्वीकार किया।

घटना में प्रयुक्त डंडा को बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर 22 अक्टूबर को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में शामिल एक नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश उपरान्त बाल संप्रेषण गृह कोरबा भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।