scriptदफ्तरों में अटैच 25 शिक्षक लौटेंगे स्कूल, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश | Attached teachers will return to school | Patrika News
जांजगीर चंपा

दफ्तरों में अटैच 25 शिक्षक लौटेंगे स्कूल, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

शिक्षकीय कार्य प्रभावित न हो इस दिशा में कलेक्टर ने कड़े रुख अपनाए हैं। विभिन्न दफ्तरों में काम कर रहे शिक्षकों (Teachers) को मूल शाला में लौटने के लिए आदेश दिया है।

जांजगीर चंपाJul 12, 2019 / 08:08 pm

Vasudev Yadav

दफ्तरों में अटैच 25 शिक्षक लौटेंगे स्कूल, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

स्कूल छोड़कर दफ्तरों में अटैच 25 शिक्षक लौटेंगे स्कूल, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

जांजगीर-चांपा. स्कूलों में शिक्षकीय कामकाज छोड़कर तहसील परिसर एवं अन्य कार्यालयों में काम कर रहे शिक्षक अब वापस स्कूल लौटेंगे। इसके लिए कलेक्टर जेपी पाठक ने कड़े कदम उठाए हैं। शिक्षा (Education) कार्य प्रभावित न हो जिसे देखते हुए कलेक्टर ने कड़ा आदेश जारी करते हुए ऐसे शिक्षकों को मूल शाला में लौटने कहा है। ताकि स्कूलों में पढ़ाई किसी भी सूरत में प्रभावित न हो।
इतना ही नहीं संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि ऐसे शिक्षकों को तत्काल रिलीव किया जाए। शैक्षणिक जिला जांजगीर-चांपा में 13 शिक्षक तो वहीं सक्ती जिले में 12 शिक्षक पदस्थ हैं। जिन्हें मूल शाला में लौटने कहा गया है।
गौरतलब है कि शैक्षणिक जिला जांजगीर-चांपा व सक्ती में 25 शिक्षक ऐसे हैं जो अपना मूल काम छोड़कर तहसील कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय या अन्य दफ्तरों में अटैच थे। जिससे इन स्कूलों में पढ़ाई होती थी। अब ऐसे शिक्षकों के वापस लौटने पर निश्चित ही शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। बल्कि छात्रों को शिक्षकों का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें
Korba: मड़वारानी पहाड़ पर पलटी कार, एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल

जांजगीर जिले के अटैच शिक्षक
शिक्षक कहां थे अटैच
राजेंद्र शुक्ला, अफरीद तहसील चांपा
गोविंद देवांगन, कटघरी तहसील अकलतरा
राजेंद्र यादव, बोहापारा तहसील अकलतरा
सत्येंद्र सिंह, मौहाडीह तहसील अकलतरा
रूपनारायण देवांगन, बलौदा तहसील बलौदा
राजेश साहू, झपेली तहसीलबलौदा
सुरेश मिरी ठडग़ाबहरा- तहसील बलौदा
चंद्रप्रकाश तंबोली, औंराईकला निर्वाचन कार्यालय जांजगीर
भरत लाल बिंझवार, नवागांव तहसीलबलौदा
संतोष कुमार टंडन, बारगांव एसडीएम कार्यालय पामगढ़
प्रदीप कुमार परिहार, कनई एसडीएम कार्यालय जांजगीर
भूपेंद्र शर्मा, खैरा नैला निर्वाचन कार्यालय जांजगीर
राजेश तिवारी, अकलतरी बीईओ कार्यालय नवागढ़

सक्ती जिले के अटैच शिक्षक
शिक्षक कहां थे अटैच
हरिशंकर, चिखली तहसील कार्यालय मालखरौदा
भूषण बरेठ, कलमी तहसील कार्यालय मालखरौदा
दिलीप मराबी, मालखरौदा तहसील कार्यालय मालखरौदा
महेंद्र सिंह मुड़पार, तहसील कार्यालय मालखरौदा
पुरूषोत्तम कोसले, मुक्ता तहसील कार्यालय जैजैपुर
संतचरण कुर्रे, कांशीगढ़ तहसील कार्यालय जैजैपुर
लकेश्वर चंद्रा, चोरभ_ी तहसील कार्यालय जैजैपुर
दिनेश यादव, ठूठी तहसील कार्यालय जैजैपुर
बालक खांडेकर, अकलसरा तहसील कार्यालय जैजैपुर
उषा मानिकपुरी सलनी, क्रीड़ा परिसर चिस्दा
देवानंद यादव खोंधर, तहसील कार्यालय मालखरौदा
दिलीप सूर्यवंशी, सूखापाली तहसील कार्यालय मालखरौदा

Home / Janjgir Champa / दफ्तरों में अटैच 25 शिक्षक लौटेंगे स्कूल, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो