scriptलॉकडाउन के बीच बांस पेड़ में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के साथ घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू | Bamboo tree caught fire amid lockdown | Patrika News
जांजगीर चंपा

लॉकडाउन के बीच बांस पेड़ में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के साथ घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

Fire News: बांस पेड़ के साथ पैरा भी जलकर खाक, तीन किसानों को हजारों का नुकसान

जांजगीर चंपाMay 17, 2020 / 06:17 pm

Vasudev Yadav

लॉकडाउन के बीच बांस पेड़ में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के साथ घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

लॉकडाउन के बीच बांस पेड़ में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के साथ घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

जांजगीर-चांपा. सारागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत परसापाली सरवानी में बांस के पेड़ पर अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आस पास के बाड़ी में फैल गई, जिससे वहां रखे पैरा पूरी तरह जल कर खाक हो गई। सुखद ये रहा की उक्त घटना के समय उस स्थान पर कोई मौजूद नही था जिससे किसी प्रकार की कोई जन हानि नही हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर लगभग तीन बजे ग्राम पंचायत परसापाली निवासी रामजी सूर्यवंशी के बाड़ी में बांस के पेड़ पर अचानक भीषण लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पास के ही गंगा राम सूर्यवंशी एवं काशी राम पटेल के पैरा में आग फैल गई, जिससे पैरा पूरी तरह जलकर खाक हो गया । घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सारागांव पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी।
लॉकडाउन के बीच बांस पेड़ में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के साथ घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
मौके पर पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के साथ घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग की इस घटना में बड़ा हादशा टल गया गांव में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई पर रामजी सूर्यवंशी, गंगा राम सूर्यवंशी, काशी पटेल के पैरा एवं बांस के पेड़ जलकर खाक हो गई। इससे गरीब किसानों को हजारों रुपए का नुक़सान हुआ। पीडि़त किसानों ने आगजनी से हुए नुकसान की शासन प्रसासन से मुआवजा राशि का मांग किया है।

Home / Janjgir Champa / लॉकडाउन के बीच बांस पेड़ में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के साथ घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो