scriptकई शिक्षक स्कूल से मिले नादारद तो एक स्कूल में लटका हुआ था ताला, बीईओ ने की ये कार्रवाई | BEO inspected schools | Patrika News
जांजगीर चंपा

कई शिक्षक स्कूल से मिले नादारद तो एक स्कूल में लटका हुआ था ताला, बीईओ ने की ये कार्रवाई

– बीईओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण

जांजगीर चंपाJan 15, 2019 / 07:36 pm

Shiv Singh

कई शिक्षक स्कूल से मिले नादारद तो एक स्कूल में लटका हुआ था ताला, बीईओ ने की ये कार्रवाई

कई शिक्षक स्कूल से मिले नादारद तो एक स्कूल में लटका हुआ था ताला, बीईओ ने की ये कार्रवाई

बम्हनीडीह. सोमवार को बम्हनीडीह विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे ने कई स्कूलों का औपचारिक निरीक्षण किया। इसमें कई शिक्षक स्कूल से अनुपस्थित मिले व एक स्कूल भी बंद मिला, जिसमें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने संबंधित शिक्षक व प्रधान पाठक को नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया है।
बम्हनीडीह विकास खण्ड मे पदस्थ अनेक शिक्षक स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने के बजाये अपने निजी कार्य करते हैं और घर में आराम फरमाते हैं जब इस बात की जानकारी कमल कपूर बंजारे को हुई तो स्कूलों का निरीक्षण किया गया जिसमें से ये शिक्षक रहे इन स्कूलों से नदारद आयुष्मान कर्मशील, शासकीय पूर्व माध्यम शाला पिपरदा, बृहस्पति पाटले शासकीय कन्या प्राथमिक शाला चाम्पा, शशि राठौर शासकीय प्राथमिक शाला बरपाली चाम्पा, दीपिका डोगंरे शासकीय प्राथमिक शाला बरपाली चाम्पा, श्वेता तिर्की शासकीय प्राथमिक शाला आरक्षी केन्द्र चाम्पा, रामायण कर्ष शासकीय पूर्व माध्यम शाला पिपरदा के शिक्षक व शिक्षिका अनुपस्थित मिले व शासकीय प्राथमिक शाला रेल्वे चाम्पा का स्कूल बंद पाया, जिसमें संबंधित शिक्षक व प्रधान पाठक को नोटिस जारी कर दो दिवस के भीतर संतोषजनक जवाब मांगा है संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सभी शिक्षकों का एक दिन का पेमेंट काटे जाने का उल्लेख किया है।
यह भी पढ़ें
नहीं चलेगी सेटिंग, लाइसेंस चाहिए तो गाड़ी चलाकर दिखाना होगा, अफसर कर रहे ये काम…

कई शिक्षक स्कूल से मिले नादारद तो एक स्कूल में लटका हुआ था ताला, बीईओ ने की ये कार्रवाई

संकुल प्रभारी व संकुल समन्वय बन बैठे है नेता

बम्हनीडीह विकास खण्ड के अंतर्गत अधिकांश नेता बन गये है और बच्चों को शिक्षा देने के बजाये नेतागिरी कर रहे है जिसमें से अधिकांश शिक्षक संकुल समन्वय है या तो संकुल प्रभारी है जो कि आए दिन बम्हनीडीह जनपद पंचायत कार्यालय मे नजर आते हंै जिस समय इनको स्कूलों मे बच्चों को शिक्षा देना चाहिए उस समय शिक्षक नेतागिरी करते दिखाई दे रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो