scriptअवैध शराब का काला कारोबार, आबकारी व पुलिस ने जब्त की ३०० लीटर अवैध शराब | Black business of illegal liquor, excise and police seized 300 liters | Patrika News

अवैध शराब का काला कारोबार, आबकारी व पुलिस ने जब्त की ३०० लीटर अवैध शराब

locationजांजगीर चंपाPublished: Jul 01, 2022 09:05:31 pm

आबकारी टीम ने अवैध शराब के विरूद्ध अभियान छेड़ दिया है। बीते एक माह के भीतर तकरीबन दो दर्जन बड़े केस बनाए हैं। जिसमें एक दर्जन आरोपियों को जेल दाखिल किया है।

अवैध शराब का काला कारोबार, आबकारी व पुलिस ने जब्त की ३०० लीटर अवैध शराब

sp office

कुछ इसी तरह की कार्रवाई फिर की गई है। जिसमें ११५ पाव अवैध शराब जब्ती की गई है।
आबकारी सब इंस्पेक्टर गौरव दुबे ने बताया कि सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी के द्वारा दी गई निर्देश के द्वारा सहायक आयुक्त आबकारी आशीष कोसम के विशेष मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की गई। जिससे अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मचा है। वहीं अवैध शराब माफियाओं में दहशत का आलम है। शुक्रवार को ग्राम अकलतरा के आरोपी राजू सिंह से 80 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 का प्रकरण कायम किया गया। वहीं ग्राम सबरिया डेरा बनाहिल से 35 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 का प्रकरण कायम किया गया। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सघन गश्त करते हुए आबकारी अधिनियम की अन्य धारा के तहत भी प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे व महेश राठौर के नेतृत्व मे गठित संयुक्त दल जिसमें वृत्त मुख्य आरक्षक राजकुमार कश्यप, आरक्षक रमन लाल नेमी, जयशंकर कमलेश, संतोष राठौर, राजेश सिंह क्षत्रिय आबकारी स्टाफ भारती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बाक्स
पुलिस ने भी पकड़ी अवैध शराब
शुक्रवार को थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम जर्वे ब में अवैध शराब बिक्री की सूचना प्राप्त होने पर निकोलस खलखो के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर रेड कार्रवाई की गई। यहां के रमेश कुमार साहू उम्र 39 वर्ष द्वारा अवैध शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना बलौदा में धारा 34-2 आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार गांव के ही रामकुमार नामदेव उम्र 39 वर्ष द्वारा अवैध शराब बिक्री करते पाया गया। आरोपी के कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34-2 आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह डभरा पुलिस ने गणेश सोने एवं प्यारी लाल भारद्वाज के कब्जे से १५ लीटर अवैध शराब जब्त किया है। वहीं जर्वे में रामकुमार नामदेव के कब्जे से ३२ पाव अवैध शराब जब्त किया गया है।
——————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो