scriptक्रशर संचालक की मनमानी, ब्लास्टिंग से लोगों की जान को खतरा, पर जांच करना मुनासिब नहीं समझते अधिकारी | Blasting threatens the lives of people | Patrika News

क्रशर संचालक की मनमानी, ब्लास्टिंग से लोगों की जान को खतरा, पर जांच करना मुनासिब नहीं समझते अधिकारी

locationजांजगीर चंपाPublished: Jun 15, 2019 06:30:55 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

पकरिया से लगरा सिल्ली मुख्य मार्ग से लगे हुए सड़क किनारे संचालित बाके बिहारी मिनरल्स क्रशर द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मनमानी तरीके से क्रशर संचालित किया जा रहा है। ब्लास्टिंग (Blasting) से लोगों की जान-माल पर खतरा मंडरा रहा है।

क्रशर संचालक की मनमानी, ब्लास्टिंग से लोगों की जान को खतरा, पर जांच करना मुनासिब नहीं समझते अधिकारी

क्रशर संचालक की मनमानी, ब्लास्टिंग से लोगों की जान को खतरा, पर जांच करना मुनासिब नहीं समझते अधिकारी

पकरिया. जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को दोपहर करीब एक बजे ब्लास्टिंग (Blasting) के पहले क्रशर के संचालक द्वारा सड़क किनारे स्थित श्रेया फ्लाई ब्रिक्स के मजदूर काम पर लगे हुए थे। उनके कामों को रूकवाकर क्रशर संचालक ने ब्लास्टिंग (Blasting) करवाया, इससे फ्लाई ब्रिक्स में भयावह नजारा सामने आया। ब्लास्टिंग (Blasting) के समय फ्लाई ब्रिक्स का ऊपर का शेड टीन पर आकर ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर का बड़े-बड़े टुकड़े गिरे। जिससे शेड टीन बुरी तरह से फट गया। वहीं नीचे काम कर रहे मजदूरों ने अपनी जान बचाकर मशीन छोड़ बाहर निकल गए।
यह भी पढ़ें
खुद को बताया बैंक का अधिकारी, क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल नहीं करने का पूछा कारण, फिर एक लाख 10 हजार की ठगी


क्रशर संचालक की मनमानी, ब्लास्टिंग से लोगों की जान को खतरा, पर जांच करना मुनासिब नहीं समझते अधिकारी
ब्लास्टिंग से पूर्व क्षेत्र के ग्रामीणों को भी छोटे-छोटे बच्चों समेत परिजनों को घर से बाहर निकलना पड़ा। लोगों को पहले उनके मकान से भरी दोपहरी में लगरा मोड़ तक लेकर गए। उसके बाद ब्लास्टिंग करवाया गया। वहां रह रहे लोगों ने ब्लास्टिंग (Blasting) का जो मंजर देखा उससे ग्रामीण सहम गए। ब्लास्टिंग (Blasting) के बाद जब लोग अपने-अपने घर लौटे तो देखा कि किसी के घर का खप्पर टूटा था तो किसी का शीट टूटा हुआ था। इतना ही नहीं घर के बाहर पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े पड़े हुए मिले। इस तरह की ब्लास्टिंग यहां आये दिन होती है। इससे लोगों की जान-माल का खतरा बना हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो