scriptBoard exam from today: Officers will sit in the centers for three hour | बोर्ड परीक्षा आज से: केंद्रों में तीन घंटे तक बैठेंगे अफसर, 6 उडऩदस्ता टीम अचानक पहुंचेगी | Patrika News

बोर्ड परीक्षा आज से: केंद्रों में तीन घंटे तक बैठेंगे अफसर, 6 उडऩदस्ता टीम अचानक पहुंचेगी

locationजांजगीर चंपाPublished: Feb 28, 2023 08:48:49 pm

Submitted by:

Anand Namdeo

माशिमं द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा आज से शुरु होने जा रही है। बुधवार १ मार्च बारहवीं के हिंदी पेपर के साथ इसकी शुरुआत होगी।
वहीं दूसरे दिन गुरुवार को हिंदी विषय के साथ दसवीं की बोर्ड परीक्षा भी शुरु हो जाएगी।

बोर्ड परीक्षा आज से: केंद्रों में तीन घंटे तक बैठेंगे अफसर, 6 उडऩदस्ता टीम अचानक पहुंचेगी
बोर्ड परीक्षा आज से: केंद्रों में तीन घंटे तक बैठेंगे अफसर, 6 उडऩदस्ता टीम अचानक पहुंचेगी
जांजगीर-चांपा. पिछले साल की तरह इस बार परीक्षाएं ऑफलाइन हो रही है लेकिन इस साल छात्रों को दूसरे स्कूलों में जाकर परीक्षा दिलानी होगी। पिछले साल छात्र जहां पढ़ रहे थे उन्हीं स्कूलों में ही परीक्षा दिए थे। कोविड के चलते सभी हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इसी तरह ऐसा नहीं है। इस साल जांजगीर-चांपा जिले में ७१ और सक्ती जिला में ५१ केंद्र बनाए गए हैं। इस तरह १२१ केंद्र बनाए गए हैं। इनमें २१ संवेदनशील और ११ अतिसंवेदनशील केंद्र हैं। इस बार ५३ हजार ६३६ विद्यार्थी शामिल होंगे। दसवीं के २६ हजार ९३९ और बारहवीं के २६ हजार ६९७ विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
जिला स्तरीय ६ उडऩदस्ता की टीमें
बोर्ड परीक्षा को लेकर जिला स्तरीय ६ उडऩदस्ता टीम गठित की गई है। इसके अलावा सभी ब्लॉक स्तर पर भी बीईओ और अन्य अधिकारियों की उडऩदस्ता टीम बनाई गई है। इतना ही परीक्षा के दौरान पूरे समय अफसरों की टीम वहां तैनात रहेगी। नकल के लिए जिला काफी बदनाम रहा। हालांकि पिछले चार-पांच सालों से इनमें काफी कमी है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी किसी तरह की ढील देना नहीं चाह रहे। परीक्षा के दौरान अफसरों की पैनी नजर रहेगी। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रुम बनाया गया है। एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। किसी भी प्रकार की जानकारी योजना के लिए कंट्रोल रुम के प्रभारी से संपर्क किया जा सकता है।
दोनों जिले में 11 अतिसंवेदनशील केंद्र
जांज शासकीय उमावि सिवनी नैला, शासकीय उमावि नवागढ़, शासकीय उमावि बालक सारागांव, शासकीय उमावि बुडग़हन, शासकीय उमावि नरियरा और शासकीय उमावि ससहा परीक्षा केंद्र है। जिला सक्ती में शासकीय उमावि लवसरा, शासकीय उमावि अड़भार, शासकीय उमावि कचंदा, शासकीय उमावि भोथिया और शासकीय उमावि बालक जैजैपुर शामिल हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.