किसान सम्मान निधि में फिर सेंध: खाताधारक को पता ही नहीं और अकाउंट हो गया खाली
सक्ती थाना क्षेत्र में किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा घालमेल का खुलासा बीते सप्ताह हुआ था। ठीक इसी तरह का मामला फिर सामने आया है। जिसमें किसानों का पता ही नहीं चला और उनके खाते से बड़ी रकम गायब हो रही है। इस आशय की रिपोर्ट सक्ती थाने में दर्ज कराई गई है।
जांजगीर चंपा
Published: June 05, 2022 07:24:25 pm
जिसमें किसान के खाते से १२ हजार रुपए गायब हो गए और उसे पता भी नहीं चला। फिलहाल पुलिस मामले को सेंसिटिव मानकर जांच में जुट गई है। इस मामले में चार संदिग्ध आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।
सक्ती पुलिस के अनुसार उरगा क्षेत्र के कुरूडीह निवासी किसान सीताराम कुर्मी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके खाते से अचानक १२ हजार रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया है। किसान ने बताया कि वर्ष २०२१ में दीपावली के समय उनके गांव में कोमल महिलांगे के घर ४ लड़के आए थे। जिसमें खतपाल सिंह चंद्रा, चेतन प्रकाश चंद्रा, जोगेंद्र चंद्रा, गुलेंद्र चंद्रा एवं एक लड़की भी उनके साथ थी। वे लोग सारसडोल मालखरौदा के रहने वाले थे। इनके द्वारा यह झांसा दिया जा रहा था कि आपके खाते में किसान सम्मान निधि योजना के तहत १२ हजार रुपए आएगा। इसके एवज में उनहोंने आधार कार्ड मांग रहे थे और एक मशीन में अंगूठे का निशान भी लगवा रहे थे। इसके बाद उनके द्वारा पासबुक व एटीएम कार्ड नहीं दिए। न ही उनके द्वारा खाता नंबर व बैंक का पता बताए। जनवरी माह में अचानक उसके खाते से कई किस्तों में १२ हजार रुपए आहरण होने से उसकी आंख खुली और उसने मामले की रिपोर्ट सक्ती थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध चार लोगों में खतपाल सिंह चंद्रा, चेतन प्रकाश चंद्रा, जोगेंद्र चंद्रा एवं गुलेंद्र चंद्रा के खिलाफ धारा ४०९,, ४२०, ३४ के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विजय अग्रवाल के निर्देशन में टीम बनाई गई है और टीम जांच में जुट गई है।
ऐसे हुआ खुलासा
किसान ने बताया कि तीन चार दिन पहले जब वह पेपर पढ़ा तो उसे भी आशंका हुई कि कहीं उसके साथ भी ठगों ने ऐसी हरकत तो नहीं की है। क्योंकि सारसडोल के चार लड़के ऐसे गिरोह में शामिल थे। जिनके कब्जे से ३०० एटीएम कार्ड, पांच लाख रुपए नकदी सहित कई इक्युपमेंट के साथ उन्हें गिरफ्तार किया था। तब उसे यह भी पता चला कि उन्हीं लड़कों द्वारा उसके नाम से ही फिनो पेमेंट बैंक रायगढ़ में उसके नाम से खाता खुला है। लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं है। यानी उन्हीं ठगों द्वारा ऐसा कृत्य किया गया है।
सारसडोल के कई किसानों के साथ भी ठगी
किसान सीताराम कुर्मी ने बताया कि सारसडोल के उन्हीं चार लड़के एक लड़की के पास से उसी के गांव के अर्जुन कश्यप, रोहित महिलांगे, रामकुंवर, मुकुंदपुर के भगऊराम कंवर, नरबदिया बाई, दीपिका कंवर, पालेश्वर सिंह के अलावा कई लोग खाता खुलवाए हैं। इस गांव के कई लोग भी ऐसे ही ठगी के शिकार हुए हैं। विडंबना है कि उनके पास न तो बैंक का पासबुक है और न ही एटीएम कार्ड। किसानों के नाम से पैसा निकल रहा है और ऐसे फ्रॉड लोग पैसों का आहरण कर रहे हैं।
---------------------------

thana sakti
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
