script

21 वीं सदी में बैलगाड़ी पर निकली बारात, देखने उमड़ पड़े लोग

locationजांजगीर चंपाPublished: May 14, 2019 09:16:38 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

पुरानी परंपरा को निभाने कटघरी में बैलगाड़ी में निकली बारात

पुरानी परंपरा को निभाने कटघरी में बैलगाड़ी में निकली बारात

21 वीं सदी में बैलगाड़ी पर निकली बारात, देखने उमड़ पड़े लोग

जांजगीर-चांपा. अकलतरा से लगे गांव कटघरी में मंगलवार को अनोखा बारात निकली। जिसे देखने के लिए गांव में हुजुम उमड़ पड़ा। पुरानी परंपरा को कायम करने के लिए युवक ने यह फैसला लिया। जिसमें खुशी-खुशी परिवार वालों भी शामिल हुए।
अकलतरा ब्लाक मुख्यालय के कटघरी गांव में एक युवक की बारात बैलगाड़ी पर निकली तो लोग देखने लग गए। युवक रूपेश कंवर एमए तक पढ़ा हैं। पहले आकाशवाणी बिलासपुर में एंकरिंग का काम करता था। डीडी न्यूज एग्जाम फाइट किया हैं। फिलहाल वर्तमान में वह डीडी न्यूज का रिपोर्टर हैं। फिर भी उन्होंने बैलगाड़ी पर बारात जाने का फैसला किया। बारात कटघरी के एक मोहल्ले से दूसरे मोहल्ले में ही गई। इस पर उनका कहना है कि यह छत्तीसगढ़ की पुरानी परंपरा हैं। जिसे निभाना चाहिए। खासकर तब जब परंपरा को निभाना संभव हो, लेकिन आजकल के चमक दमक में ही उलझे हुए हैं। रूपेश ने बताया कि छत्तीसगढ़ परंपरा को संजोए के रखने का विचार मेरे मन में आया। इसलिए पुराना परंपरा के साथ विवाह करने की सोची। मेरे इस फैसले से पूरा परिवार और यहां तक की रिश्तेदार भी खुश हुए, खुशी-खुशी बारात में भी गए। रूपेश ने बताया कि गांव में बारात निकली तो जमकर स्वागत किया गया। पूरा गांव देखने के लिए उमड़ पड़ी। गांव के एक बुजुर्ग ने बताया कि ४० साल पहले छत्तीसगढ़ में बैलगाड़ी से ही बारात जाते थे। उसके बाद से यह परंपरा खत्म सी हो गई हैं। इसके बाद नई टेक्नालॉजी में लोग अब गरीब से गरीब लोग भी कार से बारात लेकर पहुंचते हैं। इसे २१ वीं सदी में यह अनोखा शादी ही कहा जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो