नालों के ऊपर कब्जा, वर्षो से चंदनियापारा नाला की नहीं हुई सफाई
शहर के न्यू चंदनिया पारा में मोहल्लों का पानी जाने के लिए नाला का निर्माण किया गया है। नाला में दबंगो ने वर्षो से अतिक्रमण कर रखा है। इसलिए जिम्मेदार नपा इस नाला की सफाई ही नहीं कराते। इस साल भी अब तक सफाई शुरू नहीं हो पाया है। आगे बरसात में फिर से चंदनिया पारा हल्की बरसात होते ही तालाब का रूप फिर से लेगा।
जांजगीर चंपा
Published: June 05, 2022 07:15:43 pm
जिला मुख्यालय में आज जिला बने २४ साल हो गए, लेकिन आज तक एक अदद ट्रेनेज सिस्टम नहीं बन सका। जिसमें शहर का पानी बाहर निकल सके। जिला मुख्यालय में जगह-जगह नाले व नालियां तो बनाई गई है, लेकिन कोई नाली पूरा नहीं है। सभी नाले व नालियां आधा-अधूरा ही पड़ा हुआ है। उसमें भी रसूखदारों का कब्जा होने के कारण वह नाली भी सफाई नहीं हो पा रहा है। नहरिया बाबा मंदिर मार्ग में बने नाले की सफाई वर्षो से नहीं हो पाई है। इसका मुख्य कारण यह है कि नाले के ऊपर ही सैकड़ों लोगों ने कब्जा कर रखा है। जिससे नाला चोक हो गया है, बहाव रूक गया। इस नाले में पुराना चंदनिया पारा, न्यू चंदनिया पारा, बीडीएम मोहल्ला सहित अन्य मोहल्ले के नाली का पानी आता है। वर्तमान में नाला चोक होने की वजह से पूरा जाम पड़ा हुआ है। केवल सफाई का औपचारिकता पूरा किया जाता है। सफाई कर्मी हर साल ही तरह इस बार भी सफाई करने अब तक नहीं पहुंचे। जहां पर नाले के ऊपर कब्जा है, उसे तोड़कर सफाई की जरूरत है। लेकिन वहां सफाई हो ही नहीं पा रहा है। हल्की बारिश होते ही शिव मंदिर मोहल्ला, बीडीएम सहित अन्य मोहल्ला तालाब का रूप ले ले रहा है। अभी वर्तमान में नाला में कब्जा नहीं है, वहां पर पूरा ८ फीट में पानी व मलबा पड़ा हुआ है। इसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन जिम्मेदारों को बेजाकब्जा तोड़ कर नाला की सफाई करने की फुर्सत नहीं है।
ज्यादा बारिश हुई तो घरों में घुसेगा पानी
अभी जरा सी बारिश हो रही है फिर भी मोहल्ला तालाब का रूप ले ले रहा हैं। क्योंकि नाला जाम होने से मोहल्ले व छोटी नाली का पानी जा ही नहीं पा रहा है। आगे बरसाती सीजन में ज्यादा बारिश हुई तो पिछले साल की तरह घरों में पानी घुसना तय है। पिछले साल दो दिनों तक चंदनिया पारा, बीडीएम मोहल्ला सहित अन्य मोहल्ले में सैकड़ों लोगों के घरों में पानी घुसा हुआ था। फिर भी जिम्मेदार इन सब से सबक नहीं ले रहे हैं।
वर्जन
नाला जाम की जानकारी मिली है। जल्द ही सफाई कराया जाएगा। बारिश के बाद पक्के मकानों पर कार्रवाई की जाएगी।
चंदन शर्मा, सीएमओ नपा
फोटो- इस तरह नाला में भरा हुआ मलबा
-------------

jam nala
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
