scriptपकरिया में अल्टो कार की ठोकर से 3 मवेशी भैंस की मौत वही कार पर सवार एक युवक की मौत | Cattle buffalo dies due to auto car crash in Pakaria | Patrika News

पकरिया में अल्टो कार की ठोकर से 3 मवेशी भैंस की मौत वही कार पर सवार एक युवक की मौत

locationजांजगीर चंपाPublished: May 15, 2019 12:06:01 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

मुलमुला थानांतर्गत ग्राम पकरिया झुलन बस स्टैंड के पास चंद्रा निवास के घर के सामने बीते रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार अल्टो कार सड़क पर मवेशी से टकरागईं वही कार की स्पीड इतनी तेज थी कि पांच में से तीन मवेशी भैंस की तुरंत मौत हो गई

मुलमुला थानांतर्गत ग्राम पकरिया झुलन बस स्टैंड के पास चंद्रा निवास के घर के सामने बीते रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार अल्टो कार सड़क पर मवेशी से टकरागईं वही कार की स्पीड इतनी तेज थी कि पांच में से तीन मवेशी भैंस की तुरंत मौत हो गई

पकरिया में अल्टो कार की ठोकर से 3 मवेशी भैंस की मौत वही कार पर सवार एक युवक की मौत

जांजगीर-चांपा. मुलमुला थानांतर्गत ग्राम पकरिया झुलन बस स्टैंड के पास चंद्रा निवास के घर के सामने बीते रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार अल्टो कार सड़क पर मवेशी से टकरागईं वही कार की स्पीड इतनी तेज थी कि पांच में से तीन मवेशी भैंस की तुरंत मौत हो गई । वही अल्टो कार पर 4 लोग सवार थे जिसमे मौके पर युवक दुर्गेश साहू पिता चैत्रराम साहू निवासी विद्याडीह की मौत हो गया साथ ही कार पर सवार अन्य तीन युवक जो कि खुन से लतपथ अचेत अवस्था मे सड़क किनारे पड़े हुए थे जिसे ग्रामीणों के सहयोग से 112 डॉयल के टीम के द्वारा वाहन पर पामगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया ।
वही हॉस्पिटल में अल्टो चला रहा ड्राइवर मुलमुला निवासी रकेश साहू साथ ही उसके ***** रोहित साहू को प्राथमिक उपचार के बाद हालात को देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया । बताया जा रहा है कि मृतक दुर्गेश साहू अपने मामा मिट्ठू साहू निवासी पकरिया के यहाँ कुछ काम से अपने दोस्तों के साथ अल्टो कार से मुलुमला से पकरिया आ रहे थे जोकि सड़क दुर्घटना के चपेट में आने से मौत हो गया साथ ही जिनका भैंस खत्म हो गया था वो लोग अपने परिवार के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर विरोध करते हुए काफी ज्यादा गुस्सा में नजर आ रहे थे ।
धीरे धीरे घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई और घटना के कुछ देर बाद वहा पे एक-एक करके लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा । साथ ही वहाँ के लोगो ने इस घटना के संबंध में मुलमुला पुलिस को जानकारी दिया कुछ देर बाद वहा मुलुमला पुलिस एस आई शर्मा एएसआई केशव जैसवाल के द्वारा अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर जांच पड़ताल किया गया साथ ही दुर्घटनाकारीत कार के सामने अंदर के परखच्चे उड़ गए थे जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर ट्रेक्टर से थाना ले जाया गया ।

ट्रेंडिंग वीडियो