जांजगीर चंपा

दाढ़ी वाले बाबा को देखने ऐसी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

– मूर्ति का विसर्जन 18 सितम्बर को किया जायेगा

जांजगीर चंपाSep 17, 2017 / 04:31 pm

Shiv Singh

पूजा अर्चना करते श्रद्धालु

जांजगीर। देवशिल्पी विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर 17 सितम्बर रविवार को जगह जगह विशेष पूजा का आयोजन किया गया। कुछ स्थानों पर कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। भंडारे का भी आयोजन किया गया।
आयुर्वेद ग्राम पंचायत किकिरदा के छोटुदास महंतपारा में एवं गुड़ीचौंक में विश्वाकर्मा सेवा समिति के द्वारा भगवान देव शिल्पी विश्वाकर्मा की मूर्ति स्थापित कर पूजा.अर्चना किया जायेगा। भगवान देव शिल्पी विश्वाकर्मा की मूर्ति का विसर्जन 18 सितम्बर सोमवार को किया जायेगा ।
इसी तरह समीपस्थ ग्राम चिस्दा के बस स्टैंड चौंक में भी ट्रैक्टर समिति के द्वारा भगवान देवशिल्पी का प्रतिमा स्थापित कर की जायेगी पूजा अर्चना। ट्रैक्टर समिति द्वारा गांव में एक स्थान पर भगवान देवशिल्पी का स्थापना किया जाता है, और सभी ट्रैक्टर को वहां पर एकत्रित कर एक साथ पूजा अर्चना किया जाता है।
इस अवसर पर रात्रि में डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया है जिसमे प्रतिभागी भाग ले सकते हैं ए प्रतियोगिता में प्रथम 5000 रुपए, द्वितीय 3000 रुपए, तृतीय 2000 रुपए, चतुर्थ 1000 रुपए पंचम 700 रुपए का पुरुस्कार रखा गया है, साथ ही 18 सितंबर रात्रि में चोंरा म गोंदा रसिया आर्केस्टा पार्टी का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने दादूराम,गणेश साहू, विक्रम, रमाशंकर, प्रभुराम व समिति के सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं।
किकिरदा-बिर्रा के जुबेरी इंजिनियरिंग कंपनी बसंतपुर द्वारा पंप हाउस में देवशिल्पी विश्वकर्मा जयंती बड़ धूमधाम से मनाया गया। सभी कर्मचारी उपस्थित हुए। पं. जितेन्द्र तिवारी द्वारा पूजा अर्चना कराया गया। पैनल कक्ष, आपरेटर रूम व मुख्य पंप हाउस में पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर सुशील कुमार, मनोज साहू, अनिल साहू, प्रविण तिवारी, प्रकाश बरेठ, डी एन देवांगन सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।
बलौदा में ऋदेव शिल्पि विश्वकर्मा जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। वाहन चालक कल्याण संघ द्वारा नगर बस स्टैण्ड में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई पूजा अर्चना के बाद चालक संघ द्वारा बस स्टैण्ड में खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया इस मौके पर संघ के तांडव महाराज, भुरूवा, राजा यादव, लालू यादव, बैट्री यादव, संतोष तंबोली, राहुल, हीरामणी, सावफल, दिलीप पटेल, राजकुमार, बाबूलाल, तुलाराम, छोटू यादव, पवन यादव, सुन्दर, छोटू कटकवार, सत्या थवाईत, पुचकू सहित संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

Home / Janjgir Champa / दाढ़ी वाले बाबा को देखने ऐसी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.