CG News: बहू और ससुर के बीच हुआ विवाद
CG News: रमेश के पुत्र ध्रुव देवांगन ने कई जगह उधारी ली है। उधार पैसा छूटने अपनी पत्नी डॉली के जेवर को 60 से 70 हजार रुपए गिरवी रखा था। गिरवी जेवर को वापस लाने पति-पत्नी पर
विवाद होने लगा था। जिस पर ध्रुव कहीं से 70 हजार रुपए लाकर अपने पिता रमेश देवांगन को दिए व गिरवी रखे जेवर को लाने कहा। पर रमेश अपनी बहू के गिरवी जेवर को न जाकर अपने खुद के उधारी के पैसे चुका दिए। इसकी जानकारी होने के बाद पहले पुत्र के साथ विवाद हुआ। फिर बहू और ससुर के बीच विवाद हुआ।
जिस पर ससुर ने जहर का सेवन कर लिया। इसके बाद बहू ने भी जहर सेवन कर ली। दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पामगढ़ ले आया गया। जहां डॉक्टरों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं बहू का इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है अभी फिलहाल डॉली खतरे से बाहर है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।