जांजगीर चंपाPublished: Feb 08, 2023 02:35:28 pm
Shiv Singh
गौरतलब है कि डीईओ एचआर सोम ने दो दिन पहले आरटीई (RTE) शाखा के प्रभारी शिवानंद राठौर को सस्पेंड कर दिया है। शिवानंद राठौर का कहना है कि मामले में डीईओ के द्वारा एकतरफा कार्रवाई की है। उसने मामले को लेकर संघ को सामने लाया और कहा कि उनके खिलाफ निलंबन की जो कार्रवाई हुई है वह गलत है
आरटीई में 72 लाख रुपए की गड़बड़ी को लेकर लिपिक को सस्पेंड करने के बाद लिपिक के बचाव के लिए संघ आगे आ गया है। लिपिक वर्गीय संघ मंगलवार को जब डीईओ आफिस का घेराव किया तो डीईओ एचआर सोम यह समझकर भाग निकले कि कहीं भीड़तंत्र उसके साथ गलत बर्ताव न कर दे। ऐसे में वे अपने चेंबर से भाग निकले और सहायक आयुक्त आबकारी के चेंबर में जाकर शरण ली। तकरीबन एक घंटे बाद जब लिपिक बैरंग लौटे तो डीईओ अपने चेंबर में बैठे।