scriptCG News: पैसों की बरसात कर देता है ये पौधा, किसानों को हो रहा तगड़ा मुनाफा, जानकर आपकी भी फटी रह जाएंगी आंखें… | CG News: Farmers are getting rich by cultivating grafted brinjal | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG News: पैसों की बरसात कर देता है ये पौधा, किसानों को हो रहा तगड़ा मुनाफा, जानकर आपकी भी फटी रह जाएंगी आंखें…

CG News: किसानों के लिए ये पौधा वरदान साबित हो रहा है। कम समय में तगड़ा मुनाफा हो रहा है। जानकारी के मुताबिक एक एकड़ में ढाई से तीन लाख रुपए की शुद्ध कमाई किसानों को हो रही है।

जांजगीर चंपाOct 01, 2024 / 08:12 am

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: आनंद नामदेव/कहते हैं पैसे पेड़ पर नहीं उगते लेकिन ग्राफ्टेड बैंगन की खेती एक तरह से किसानों के लिए पैसे का पौधा साबित हो रहा है। एक एकड़ में ढाई से तीन लाख रुपए की शुद्ध कमाई किसानों को हो रही है। यही वजह है कि तीन साल पहले जिले में ग्राफ्टेड बैंगन की खेती का आंकड़ा शून्य था, आज जांजगीर-चांपा और सक्ती में 250 एकड़ में इसकी फसल लगी है। इससे पहले जहां किसान बैंगन की सामान्य वैरायटी लगाते थे, वे अब ग्राफ्टेड बैंगन लगा रहे हैं।

CG News: किसानों के लिए साबित हो रहा दोहरा लाभ

वर्तमान में जिले में कई बड़े किसानों ने तो 5 से 6 एकड़ में इसकी खेती की है। बड़ी बात यह है कि अधिकांश किसानों का माल खेतों से ही व्यापारी उठा ले रहे हैं। दोनों जिले से ग्राफ्टेड बैंगन ओडिशा तक पहुंच रहे हैं। अब तो अन्य राज्यों से भी व्यापारी आ रहे हैं और खुद ही खेतों से सीधे माल उठा रहे हैं। ये किसानों के लिए दोहरा लाभ साबित हो रहा है।
CG News

किसानों की आय की कमाई उन्हीं की जुबानी

एक सीजन में 3 लाख रुपए कमाए

पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत पंडरिया के आश्रित ग्राम हरड़ा के किसान रामजी साहू। दो साल पहले ग्राफ्टेड बैंगन की खेती की शुरुआत की। उन्नत तकनीक अपनाई। एक एकड़ में करीब 1 लाख रुपए की लागत आई। बैंगन करीब 4 लाख रुपए तक के निकले। करीब 3 लाख रुपए की शुद्ध आय हुई।
यह भी पढ़ें

एकदम झटपट तरीके से बना सकते हैं छत्तीसगढ़ की ये फेमस डिश, साथ में हरी चटनी… जानें आसान प्रोसेस

छह एकड़ में खेती, 20 लाख की आय

जिले के बड़े किसान कुंवर मधुकर ने पिछले सीजन में छह एकड़ में ग्राफ्टेड बैंगन लगाए। पूरे सीजन में करीब 26 से 27 लाख रुपए का बैंगन निकला। करीब 20 लाख रुपए की आय हुई। राज्य स्तर पर किसान को पुरस्कार भी मिला।

क्या है ग्राफ्टेड बैंगन

ग्राफ्टेड बैंगन एक प्रकार का बैंगन ही है, जिसमें दो या दो से अधिक पौधों के भागों को जोड़कर नई वैरायटी बनाई गई है। साधारण बैंगन की तुलना में कई गुना अधिक उत्पादन इसकी प्रमुखता है। (CG News) साधारण बैंगन के पौधे से सालभर में 5 से 6 केजी ही फल मिलता है। ग्राफ्टेड बैंगन में एक पेड़ से 12 से 15 केजी फल निकलता है। प्रति एकड़ 200 क्विंटल तक उत्पादन निकलता है। टेक्निकल रूप से खेती करने (मल्चिंग सीट, ड्रीप पद्धति) से उत्पादन 250 क्विंटल तक हुआ है।

ग्राफ्टेड बैंगन की खेती से जबरदस्त लाभ उठा रहे किसान

CG News: जांजगीर-चांपा, सहायक संचालक उद्यान, रंजना माखीजा ने पत्रिका को बताया कि ग्राफ्टेड बैंगन की खेती से किसान कई गुना ज्यादा लाभ उठा रहे हैं। तीन साल पहले जिले में इसका रकबा जीरो था आज की स्थिति में जांजगीर-चांपा जिले में 150 एकड़ में इसकी खेती हो रही है। बेहतर उत्पादन और आसान मार्केट मिलने से हर साल खेती का दायरा भी बढ़ रहा है।
CG News

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: पैसों की बरसात कर देता है ये पौधा, किसानों को हो रहा तगड़ा मुनाफा, जानकर आपकी भी फटी रह जाएंगी आंखें…

ट्रेंडिंग वीडियो