scriptChangemaker : चेंजमेकर की सेलेक्शन कमेटी हर तर्क पर खरा उतरने वाले को किया चयनित | Changemaker: Changemaker's selection committee selected | Patrika News

Changemaker : चेंजमेकर की सेलेक्शन कमेटी हर तर्क पर खरा उतरने वाले को किया चयनित

locationजांजगीर चंपाPublished: May 06, 2018 04:25:49 pm

Submitted by:

Shiv Singh

रविवार को पत्रिका जांजगीर कार्यालय में नामांकन फार्म स्क्रीनिंग

रविवार को पत्रिका जांजगीर कार्यालय में नामांकन फार्म स्क्रीनिंग

रविवार को पत्रिका जांजगीर कार्यालय में नामांकन फार्म स्क्रीनिंग

जांजगीर-चांपा . ‘पत्रिका’ के चेंजमेकर महाअभियान के तहत रविवार को पत्रिका जांजगीर कार्यालय में नामांकन फार्म स्क्रीनिंग की प्रक्रिया के लिए बैठक बुलाई गई। पहले दिन जांजगीर चांपा जिले की जांजगीर व सक्ती विधानसभा क्षेत्र के लिए दाखिल नामांकन की जांच की गई। इसके लिए पूर्व में तय की गई सात सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पत्रिका कार्यालय व सक्ती में बुलाई गई। जांजगीर से बनी सात सदस्यीय कमेटी में ‘पत्रिका’ के दो साथियों के अलावा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अनुराधा शुक्ला और बीएड कॉलेज के लेक्चरर राजेश गोपाल शामिल रहे। इस दौरान सभी सदस्यों के समक्ष पुन: चेंजमेकर के उद्देश्यों को रखा गया।

उसके बाद सभी कैंडिडेट के नामांकन फार्म की प्रोफाइल दिखाते हुए प्रत्येक कैंडिडेट के संदर्भ में राय ली गई। इसमें से कैंडिडेट को कमेटी के सुझाव के मुताबिक अप्रूव्ड, नॉट-अप्रूव्ड व पेंडिंग जैसे तीन अलग-
अलग विकल्प में रखा गया। पत्रिका कार्यालय में यह बैठक दोपहर 12 बजे आयोजित की गई, जो कि दोपहर डेढ़ बजे तक आयोजित हुई। बैठक के दौैरान चयन कमेटी ने प्रत्येक कैंडिडेट के प्रोफाइल के साथ ही उसके अचीवमेंट्स और क्षेत्र में विकास को लेकर टॉफ फाइव प्रायर्टी पर भी चर्चा की। उसके आधार पर ही उन्होंने कैंडीडेट को सेलेक्ट किया।

पत्रिका के कार्य को सराहा
बैठक के दौरान चेंजमेकर के लिए बनाई गई सात सदस्यीय कमेटी के सदस्यों ने पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रिका पहला ऐसा अखबार है, जिसने न्यूज के क्षेत्र में कार्य करने के साथ-साथ समाज में बदलाव लाने, जागरूकता के क्षेत्र में और अन्य कई समाजिक गतिविधियों पर बेहतर कार्य कर रहा है। सदस्यों ने कहा कि उन्हें काफी गर्व हो रहा है कि पत्रिका ने उन्हें इतने महत्वपूर्ण अभियान का उन्हें हिस्सा बनाया, जिससे वह समाज की बेहतरी के इस प्रयास में सहयोग दे पा रहे हैं। उन्होंने आगे भी इस अभियान में अपनी उपलब्धता व प्रयास दोनों को देने का आश्वासन दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो