CG Admission 2023: इस योजना से प्राइवेट स्कूल में मिलेगा दाखिला, 21 जुलाई लास्ट डेट, मात्र 1339 सीटें शेष
जांजगीर चंपाPublished: Jul 10, 2023 04:59:19 pm
Chhattisgarh Education: शिक्षा के अधिकार अधिनियम ( chahttisgarh admissiuon 2023 के लिए प्रथम चरण खत्म होने के बाद भी जिले के प्राइवेट स्कूलों में 1339 सीटें खाली रह गई है।
जांजगीर. शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के लिए प्रथम चरण खत्म होने के बाद भी जिले के प्राइवेट स्कूलों में 1339 सीटें खाली रह गई है। खाली बचे इन सीटों में गरीब बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए दूसरी बार पोर्टल खोल दिया गया है यानी दूसरे चरण में प्रवेश की प्रक्रिया शुरु हो गई है।