scriptमतदान सामग्री का हो रहा वितरण, दल सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए हो रहे रवाना, कल पड़ेंगे वोट | Chhattisgarh Election - Distribution of voting material | Patrika News

मतदान सामग्री का हो रहा वितरण, दल सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए हो रहे रवाना, कल पड़ेंगे वोट

locationजांजगीर चंपाPublished: Nov 19, 2018 01:54:49 pm

Submitted by:

Shiv Singh

– पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स रहे तैनात

मतदान सामग्री का हो रहा वितरण, दल सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए हो रहे रवाना, कल पड़ेंगे वोट

मतदान सामग्री का हो रहा वितरण, दल सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए हो रहे रवाना, कल पड़ेंगे वोट

जांजगीर चाम्पा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज बनसोड़ के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षत्रों में मंगलवार 20 नवंबर को मतदान कराने के लिए मतदान दलों को आज पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर के विशाल मैदान और सक्ती आईटीआई भवन के प्रांगड़़ से मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है। मतदान दल मतदान सामग्री के साथ संबंधित मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। मतदान सामग्री का वितरण विभिन्न काउंटरों के माध्यम से किया जा रहा है।
मतदान कर्मी अपनी जिम्मेदारी को लेकर रात में चैन से सो भी नहीं सके। मतदान सामग्री का वितरण तड़के ही शुरू हो गया था। इसके लिए पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स जवान सुबह से पहुंच चुके थे। इसके बाद धीरे-धीरे मतदान दल में शामिल कर्मियों का आईटीआई भवन आना शुरू हुआ। जिला निर्वाचन व रिटर्निंग ऑफिसर की उपस्थिति में मतदान दल को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, वीवी- पैट मशीन प्रदान किया गया। इसकी सुरक्षा के लिए सशस्त्र बल के जवान मुहैया कराए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो