scriptCM Fake letter to collector viral for giving peon job in janjgir | चपरासी की नौकरी लगाने मुख्यमंत्री के नाम का फर्जी लेटर, कलेक्टर ने पकड़ ली गलती | Patrika News

चपरासी की नौकरी लगाने मुख्यमंत्री के नाम का फर्जी लेटर, कलेक्टर ने पकड़ ली गलती

locationजांजगीर चंपाPublished: Dec 29, 2022 03:22:42 pm

Submitted by:

CG Desk

जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा आरएल तिवारी ने कोतवाली थाना में संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। केस दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस तत्काल एक्शन मोड में आ गई, क्योंकि मामला ही मुख्यमंत्री से संबंधित था। पुलिस द्वारा भी पत्र प्रथम दृष्टया फर्जी पाया गया है।

baghel_ji_letter.jpg

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर दर में भृत्य के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर व समग्र शिक्षा मिशन को फर्जी पत्र मिला है। जिस पर समग्र शिक्षा मिशन ने कोतवाली में संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार सक्ती जिला के गांव लवसरा निवासी डिकेश्वर प्रसाद डारमेंट्री में पदस्थ था। डारमेट्री योजना शाला त्यागी बच्चों को शाला में प्रवेश कराने के लिए चलाई जा रही एक योजना थी, जो 2017-18 में पूरी तरह से सरकार द्वारा बंद कर दिया गया। यह योजना बंद होते ही डारमेंट्री के सारे कर्मचारी निकाल दिए गए। डिकेश्वर साहू द्वारा कार्यालय कलेक्टर व जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा को कलेक्टर दर भृत्य के पद में नौकरी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पत्र लिखा गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.