जांजगीर चंपा

कोविड सेंटर के बाथरूम में कोरोना संक्रमित ने लगाई फांसी, पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डिप्रेशन में था मरीज

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा (Janjgir Champa Corona Update) जिले के कोविड केयर सेंटर (COVID Care Center ) में गुरुवार की तड़के कोरोना संक्रमित (Corona Positive Patient Hanged Himself) ने फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 4 अगस्त को जिले के दिव्यांग स्कूल कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था।

जांजगीर चंपाAug 06, 2020 / 06:02 pm

Ashish Gupta

जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा (Janjgir Champa Corona Update) जिले के कोविड केयर सेंटर (COVID Care Center ) में गुरुवार की तड़के कोरोना संक्रमित (Corona Positive Patient Hanged Himself) ने फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 4 अगस्त को जिले के दिव्यांग स्कूल कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। फिर अचानक बाथरूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वह डिप्रेशन में था। कोविड केयर सेंटर जाने से ही मना कर रहा था। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।
मालखरौदा ब्लॉक के जमगहन निवासी युवक गुजरात में पिछले दो साल से काम करता था। लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान वहां काम बंद होने के कारण वह अपने गांव जाने के लिए निकल पड़ा। वर्तमान में ट्रेन, बस नहीं चलने के कारण वह पैदल ही गांव जाने के लिए ठाना। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनका सैंपल लिया गया। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पॉजिटिव आने के बाद युवक को जिले के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा था।
इसी दौरान बुधवार की रात युवक बाथरूम में जाकर फांसी (COVID 19 Patient Commits Suicide) लगाकर आत्महत्या कर लिया। बहुत देर रात वापस नहीं लौटने पर उसकी मां ने इसकी जानकारी स्टाफ नर्स को दी। स्टाफ नर्स कोविड अस्पताल इंचार्ज डॉ. अनिल जगत को इसकी जानकारी दी। डॉ. अनिल जगत ने वार्ड ब्वाय को उक्त युवक को अस्पताल परिसर मेें ढ़ूंढ़ने का निर्देश दिए। वार्ड ब्वाय एक बार पूरा परिसर को ढूंढकर वापस आ गया था। दोबारा फिर ढूढऩे गया तो युवक बाथरूम के एक्झास्ट फैन से लटका हुआ था। उसकी मौत हो गई थी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
फिर प्रशासन व पुलिस की टीम गुरुवार की सुबह कोविड केयर सेंटर पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आने के बाद युवक डिप्रेशन रहता था, वार्ड में अन्य मरीजों से ज्यादा बातचीत भी नहीं करता था। पुलिस को जांच करने पीपीई किट पहननी पड़ी। पुलिस ने मृतक के शव को पास के गांव कुलीपोटा के मुक्तिधाम में दफना दिया है।

Home / Janjgir Champa / कोविड सेंटर के बाथरूम में कोरोना संक्रमित ने लगाई फांसी, पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद डिप्रेशन में था मरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.