जिले में अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी आरटीपीसीआर लैब से कोरोना जांच
जिले में अगले सप्ताह से वॉयरोलॉजी लैब से कोरोना जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके लिए अब रायगढ़ जिले में निर्भर रहने की जरूरत पड़ेगी। तत्काल कोरोना जांच रिपोर्ट मिल जाएगा। कोरोना जांच के अलावा अन्य जांच की सुविधा भी इस पर मिलने लगेगी।
जांजगीर चंपा
Published: May 12, 2022 08:58:33 pm
कोरोना वायरस के साथ अन्य संक्रमित बीमारी की जांच के लिए पुराना अस्पताल में बने वायरोलॉजी लैब में कोरोना जांच अब अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। सुरक्षा के द़ृष्टि से वायरोलॉजी लैब का निर्माण माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा किया गया। पुराना जिला अस्पताल में सालभर पहले से आरटीपीसीआर लैब बनकर तैयार हो गया है। लेकिन जिले के अफसर के लापरवाही की वजह से लैब में कोरोना जांच का काम आगे की प्रक्रिया नहीं बढ़ पा रही थी। स्टाफ, विशेषज्ञ सहित अन्य कमियां थी। जिसके कारण सालभर से शुरू नहीं हो पा रहा था। इसके बाद नवपदस्थ कलेक्टर व सीएमएचओ ने इस ओर ध्यान देना शुरू किया। स्टाफ को प्रशिक्षण भी हो गया। सारी कमियां को जल्द ही पूरा किया गया। आईसीएमआर से जांच के लिए आईडी भी जारी कर दिया गया है। यह आईडी जल्द ही जिले मेें वायरोलॉजी विभाग को मिल जाएगी। अगले सप्ताह भर आईडी मिलते ही वायरोलॉजी लैब में कोरोना जांच शुरू हो जाएगा। इसके बाद अब जिले को दूसरे जिले रायगढ़ पर निर्भर होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब तक आरटीपीसीआर के लिए सैंपल रायगढ़ भेजना पड़ता था। वहां से कोरोना संक्रमण के पीक अवर में रिपोर्ट कई बार आने में महीनों से ज्यादा समय लग जाता था। यह समस्या अब जिले में आरटीपीसीआर लैब खुल जाने खत्म हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो वायरोलॉजी लैब अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा।
२४ से ४८ घंटे में मिल जाएगी रिपोर्ट
मौजूदा स्थिति में कोरोना संदिग्धों का सैंपल रायगढ़ स्थित लैब भेजा रहा है। इसकी रिपोर्ट मिलने में कई बार पखवाड़े भर का समय लग जाता है। इससे कोरोना के खिलाफ चल रही जंग प्रभावित हो रही है। जिले में लैब शुरू होने पर २४ से ४८ घंटे के भीतर कोरोना संदेहियों की रिपोर्ट मिल जाएगी। माना जाता है आरटीपीसीआर टेस्ट ही बाकी टेस्ट से ज्यादा विश्वासपरक है।
वर्जन
आईसीएमआर से आईडी मिलना बाकी है। अगले सप्ताह आईडी मिलते ही वायरोलॉजी लैब शुरू हो जाएगा। इसके बाद कोरोना जांच में तेजी आएगी।
आरएन सिंह, सीएमएचओ
-----------

wayroloji bhawan taiyar
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
