scriptपामगढ़ की 15 तो बिलाईगढ़ विधानसभा की 21 राउंड में होगी गिनती | Counting of votes for Lok Sabha elections | Patrika News

पामगढ़ की 15 तो बिलाईगढ़ विधानसभा की 21 राउंड में होगी गिनती

locationजांजगीर चंपाPublished: May 22, 2019 11:38:31 am

Submitted by:

Vasudev Yadav

23 मई को इंतजार हो जाएगी खत्म, निर्वाचन विभाग की चल रही जोर-शोर से तैयारी

23 मई को इंतजार हो जाएगी खत्म, निर्वाचन विभाग की चल रही जोर-शोर से तैयारी

पामगढ़ की 15 तो बिलाईगढ़ विधानसभा की 21 राउंड में होगी गिनती

जांजगीर-चांपा. लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना 23 मई को पालिटेक्निक भवन में होगी। इसकी तैयारी जोर-शोर से निर्वाचन विभाग द्वारा की जा रही है। परिणाम के साथ इंतजार २३ मई खत्म हो जाएगा। इसके पहले प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई। १४-१४ टेबल लगाई जाएगी। मतगणना सुबह ८ बजे से शुरू हो जाएगी।
२३ मई जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। इधर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा तैयारी लगभग अंतिम चरण में है। पामगढ़ विधानसभा में सबसे कम १५ राउंड की गिनती होगी। वहीं सबसे ज्यादा २१ राउंड की गिनती बिलाईगढ़ विधानसभा में होगी। इसके अलावा अकलतरा में १७ राउंड, जांजगीर में १५, सक्ती में १७, चंद्रपुर का १९ जैजैपुर १९ तो कसडोल विधानसभा में २० राउंड गिनती चलेगी। इससे सबसे पहले पामगढ़ के परिणाम आएंगे। वहीं बिलाईगढ़ के सबसे अंतिम में परिणाम आएगा। जांजगीर-चांपा विधानसभा के सभी छह सीटों में १४-१४ टेबल में गिनती होगी तो वहीं बिलाईगढ़ व कसडोल के लिए २१-२१ टेबल लगाए जाएंगे। पालिटेक्निक कालेज स्थित स्ट्रांग रूम में चाक-चौबंद व्यवस्था किया गई है। यहां कुल मिलाकर १२ सौ अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे। जिसमें पुलिस से लेकर चुनाव कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। जो चुनाव कार्य को सफलता पूर्वक निपटाने के लिए तैनात रहेंगे।
बिलाईगढ़ व कसडोल की डाकमत पत्र की गिनती जांजगीर में
बिलाईगढ़ व कसडोल विधानसभा की मतगणना बलौदाबाजार जिले में होगी। लेकिन वहां की डाकमत पत्र की गिनती वहां नहीं होगी। डाकमत पत्र को जांजगीर मंगा लिया गया है। इसीलिए दोनो विधानसभा की भी गिनती यहीं जांजगीर में ही होगी।
मोदी फैक्टर जीता पाएगी भाजपा को
जांजगीर-चांपा लोकसभा प्रत्याशी द्वारा इस बार ज्यादा प्रचार-प्रसार या लोगों के बीच तो नहीं पहुंच सका है। इस बार जिला सहित पूरे प्रदेश में इस बाद मोदी फैक्टर चला है। क्या मोदी फैक्टर जांजगीर-चांपा लोकसभा में भाजपा को जीता सकती है। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी भी स्थानीय होने व अपने पिता को लेकर वोट मांगा है। हालांकि दोनों प्रत्याशी अपने-अपने जीत को लेकर आश्वस्त है।
अभी लग रही अटकलें
जांजगीर-चांपा लोकसभा का २३ अप्रैल को हुआ था। इसके बाद लोग भाजपा व कांग्रेस की जीतने की अटकलें लगा रही हैं। तरह-तरह की जीत का गणित लगा रहे है। इसके अलावा अभी एक्जिट पोल जारी होने के बाद विभिन्न प्रत्याशी व पार्टियों के बीच चर्चाओं का दौर जारी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो