जांजगीर चंपा

बाजार में लग रही लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं रखा जा रहा ख्याल

संक्रमण बढऩे का खतरा, पुलिस भी नहीं कर रही कार्रवाई, बिना किसी डर के बाजार में भीड़ लगा रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं रख रहे ख्याल

जांजगीर चंपाApr 02, 2020 / 08:55 pm

Vasudev Yadav

बाजार में लग रही लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं रखा जा रहा ख्याल

नवागढ़. नवागढ़ नगर पंचायत में लॉकडाउन का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। नगरवासी लॉकडाउन का पालन करने कोताही बरत रहे हैं। वहीं पुलिस की सक्रियता भी नजर नहीं आ रही है। बुधवार को नवागढ़ नगर पंचायत में साप्ताहिक बाजार लगता है।
यह भी पढ़ें
राहतभरी खबर : कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए 25 में से 24 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव, एक का आना बाकी

भीड़ अधिक हो जाने की सूचना पर अधिकारी वहां पहुंचे, तो भीड़ को देख अधिकारी-कर्मचारी दंग रह गए। सब्जी खरीदने लोगों की काफी भीड़ देखी गई, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग को भी लोगों व व्यापारियों द्वारा नजरअंदाज किया गया। रोजमर्रा की समस्या को देखते हुए सरकार ने राशन समान सब्जी अन्य उपयोगी समान लेने के लिए समय निर्धारित किया है। इसके बाद भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। साथ सोशल डिस्टेंसिंग को भी नहीं मान रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
-बाजार में भीड़ की सूचना मिलते ही वहां पहुंचकर बाजार बंद कराया गया। साथ ही व्यापारियों व लोगों को समझाइश दी गई है। इसके बाद भी लॉकडाउन का पालन नहीं होता है तो कड़ी कारवाई की जाएगी। रामसजीवन सोनवानी, सीएमओ नगर पंचायत नवागढ़

Home / Janjgir Champa / बाजार में लग रही लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का भी नहीं रखा जा रहा ख्याल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.