scriptDabish in four places of district excise against illegal liquor | अवैध मदिरा के विरुद्ध जिला आबकारी की चार ठिकानों में दबिश | Patrika News

अवैध मदिरा के विरुद्ध जिला आबकारी की चार ठिकानों में दबिश

locationजांजगीर चंपाPublished: Feb 28, 2023 09:05:00 pm

अवैध शराब को लेकर आबकारी टीम की लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीते २४ घंटे के भीतर चार ठिकानों में दबिश दी गई। जिसमें ५१ लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। साथ ही ६०० किलो महुआ लहान जब्त किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

अवैध मदिरा के विरुद्ध जिला आबकारी की चार ठिकानों में दबिश
अवैध मदिरा के विरुद्ध जिला आबकारी की चार ठिकानों में दबिश
जांजगीर-चांपा। सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी के द्वारा दिए गए निर्देश के द्वारा कलेक्टर जांजगीर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक के विशेष मार्गदर्शन में गुरुवार को जिला जांजगीर-चाम्पा के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई से शराब माफियाओं में दहशत का माहौल है। आबकारी टीम ने पहली कार्रवाई भैंसतरा सबरिया डेरा से 16 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब और 240 किलो महुआ लाहन जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 का प्रकरण कायम किया गया। दूसरी कार्रवाई ग्राम बाना पहाड से 20 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब और 360 किलो महुआ लाहन जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 का प्रकरण कायम किया गया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.