scriptDead poisonous snake found in Desi Sharab bottle art Pamgarh janjgir | शराब की बोतल में मरा हुआ जहरीला सांप मिलने से मचा हड़कंप, 10 दिन पहले भी मिला था मेंढक | Patrika News

शराब की बोतल में मरा हुआ जहरीला सांप मिलने से मचा हड़कंप, 10 दिन पहले भी मिला था मेंढक

locationजांजगीर चंपाPublished: Nov 08, 2022 07:38:44 pm

Submitted by:

CG Desk

10 दिन पहले हरदी बाजार में संचालित सरकारी मदिरा दुकान से शराब के क्वाटर बोतल में मरा हुआ मेंढक तैरता मिला था, अब ऐसी ही एक घटना जांजगीर के पामगढ़ शराब दुकान से सामने आई है जहां एक जहरीला सांप सील पैक बोतल के अंदर मिला है।

snake_bite.jpg

सरकारी शराब दुकान से ख़रीदे बोतलों में मरे हुए कीड़ें मकोड़े मिल रहा है। एक हैरान कर देने वाला मामला आज भी सामने आया है। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ शराब दुकान से युवक ने शराब की बोतल खरीदी उसके बाद मामला विवादों में आ गया। दरअसल देशी शराब की बोतल में मरा हुआ सांप मिला। ग्राहक ने शराब दुकान जाकर शिकायत की। मामला पामगढ़ के देशी शराब दुकान का है। शराब की बोतल में जो सांप मिला है उसकी पहचान करैत (क़राट) बताई जा रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.