जांजगीर चंपा

बालक पर जानलेवा हमला, आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी महामाया में १६ साल के बालक से मारपीट कर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

जांजगीर चंपाJun 09, 2023 / 09:30 pm

Sanjay Prasad Rathore

बालक पर जानलेवा हमला, आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

जांजगीर/बलौदा. पुलिस के अनुसार संजू यादव पिता संतोष यादव उम्र 16 वर्ष निवासी हरदी महामाया ८ जून को बलौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 मई को करीबन 12 बजे अपने दोस्त राकेश यादव, रोशन यादव, मनमोहन यादव उर्फ छोटू एवं समीर यादव उर्फ मोटू के साथ गांव के मरघट्टी में आम तोड़कर खाने व खेलने के लिए गए थे। वहां पर समीर मिरी भी आया था। संजू अपने दोस्तों के साथ आम तोड़ कर खाने के बाद खेल रहे थे। वह पानी बॉटल पकड़ा था। पानी बाटल खेलते खेलते छलकाया तो पानी समीर मिरी के उपर गिर गया। तब समीर मिरी संजू के साथ लड़ाई करने लगा। गाली गलौच करते हुए वहां से चला गया तथा अपने पिता संतोष मिरी को बता दिया। कुछ देर बाद संतोष मिरी अपने हाथ में टंगिया लेकर आया और मेरे लड़के से लड़ाई करता है कहकर मैं आज तुम्हे जान सहित मार दूंगा कहते हुए प्रार्थी के सिर के पिछले हिस्से में टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे संजू चक्कर खाकर गिर गया। उसे ईलाज के लिए अस्पताल में ३० मई को भर्ती किए थे। ६ जून तक ईलाज चला और तबियत ठीक होने पर ६ जून को बलौदा थाना पहुंचे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में धारा 307 कायम कर विवचेना में लिया और आरोपी को गिरफ्तार किया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बलौदा गोपाल सतपथी, सउनि कमलेश्वर मिश्रा, प्रआर अवधेश तिवारी, केदार साहू, आर. जयराम बिंझवार, प्रहलाद निर्मलकर, श्याम राठौर, लखेश विश्वकर्मा, रामभरोस कश्यप, युवराज सिंह का योगदान रहा।
पुलिस ने जब्त किया हथियार
विवेचना दौरान मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आहत एवं गवाहों का कथन लिया गया। वहीं आरोपी संतोष मिरी का पता तलाश कर पूछताछ कर कथन लिया गया जो अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त टंगिया को जब्त किया है। साक्ष्य के आधार पर आरोपी संतोष मिरी पिता देवचरण मिरी 44 निवासी हरदी महामाया को ९ जून को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

Home / Janjgir Champa / बालक पर जानलेवा हमला, आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.