जांजगीर चंपा

परीक्षा केंद्र में अव्यवस्था को लेकर भड़के शिक्षक, चार घंटे बाद भी शुरू नहीं हो पाया मूल्यांकन कार्य

– सुबह 10 बजे से मूल्यांकन कार्य के लिए पहुंचे शिक्षक दोपहर डेढ़ बजे तक खाली घूमते रहे

जांजगीर चंपाApr 10, 2018 / 06:14 pm

Shiv Singh

जांजगीर-चांपा. दसवीं-बारहवीं बोर्ड की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन केंद्र में भारी अव्यवस्था को लेकर मूल्यांकनकर्ता शिक्षक मंगलवार को भड़क उठे। दरअसल मंगलवार से दसवीं कक्षा के मूल्यांकन कार्य शुरू होना था। इसके लिए जिले भर के हजारों शिक्षकों को एक साथ बुला लिया गया, लेकिन परीक्षा केंद्र में मूल्यांकन के लिए कमरे, फर्नीचर सहित अन्य व्यवस्था नहीं की गई थी। इसके कारण लगातार चार घंटे तक शिक्षकों को भटकना पड़ा। सुबह 10 बजे से मूल्यांकन कार्य के लिए पहुंचे शिक्षक दोपहर डेढ़ बजे तक खाली घूमते रहे।
इसके कारण उनका पूरा दिन बर्बाद हो गया। आखिरकार शिक्षक भड़क उठे और मूल्यांकन केंद्र प्रभारी को खरी-खोटी सुनाई। दोपहर दो बजे तक मूल्यांकन केंद्र प्रभारी ने जैसे-तैसे व्यवस्था बनाई और दो बजे के बाद मूल्यांकन कार्य शुरू हो सका।
गौरतलब है कि बोर्ड की कक्षा बारहवीं के छह विषयों की उत्तरपुस्तिका जंचने के बाद मंगलवार को कक्षा दसवीं का पेपर जंचना है। इसके लिए बोर्ड ने जांजगीर मूल्यांकन केंद्र में 86 हजार उत्तरपुस्तिका भेजी है। कक्षा दसवीं के उत्तरपुस्तिका का मंगलवार से मूल्यांकन होना था। इसके लिए जिले के हजारों शिक्षकों को मूल्यांकन केंद्र बुला लिया गया, लेकिन मूल्यांकन केंद्र में कमरे सहित फर्नीचर की व्यवस्था नहीं बनाई गई थी।
हजारों शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए भवन के अंदर प्रवेश दे दिया गया था, लेकिन कमरे व फर्नीचर की व्यवस्था नहीं होने से शिक्षकों को चार घंटे तक भटकना पड़ गया था। शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्र प्रभारी पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। वहीं मूल्यांकन केंद्र प्रभारी का कहना था कि मूल्यांकन केंद्र में अव्यवस्था को लेकर अधिकारियों को बता दिया गया है, लेकिन अधिकारी अपनी जिद में अड़े हैं। यहां व्यवस्था बनाने के बजाए अधिकारी कुछ सुनने को राजी नहीं हो रहे हैं, जिसके चलते यहां परेशानी बदस्तूर जारी है।

केंद्र बदलने के प्रस्ताव को नहीं मिली हरी झंडी
मूल्यांकन केंद्र हाईस्कूल नंबर वन में पहले से मरम्मत कार्य चल रहा है। भवन के छप्पर को उखाड़कर नए सिरे से कायाकल्प किया जा रहा है। स्कूल के 50 फीसदी हिस्से में काम चल रहा है। मूल्यांकन के लिए कम से कम 12 कमरों की आवश्यकता है, लेकिन मात्र 8 कमरे हैं। जिसके चलते मूल्यांकन कार्य यहां संभव ही नहीं था। इस बात की जानकारी बोर्ड को दी गई थी। इसके बाद भी बोर्ड ने अन्य स्कूल में मूल्यांकन केंद्र बनाने के लिए राजी नहीं हुआ। जिसके चलते अब परेशानी हो रही है।

मूल्यांकन केंद्र में मंगलवार को भवन व फर्नीचर सहित कुछ परेशानी हुई। इसके चलते शिक्षक नाराज चल रहे थे। मूल्यांकन कार्य में कुछ देरी हुई। डेढ़ बजे के बाद व्यवस्था बना ली गई- चंद्रकुमार राठौर, केंद्राध्यक्ष मूल्यांकन केंद्र

Home / Janjgir Champa / परीक्षा केंद्र में अव्यवस्था को लेकर भड़के शिक्षक, चार घंटे बाद भी शुरू नहीं हो पाया मूल्यांकन कार्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.