जिंदगी में अपनी तुलना किसी और से नहीं करना : सोनू शर्मा
जांजगीर चंपाPublished: Oct 16, 2022 09:44:49 pm
जिंदगी में अगर आपको आगे बढऩा है तो अपनी तुलना किसी और से नहीं करना। जब अपनी तुलना किसी और से करने लगे तो आप आगे नहीं बढ़ सकते है, लेकिन इसके बाद भी जानते हुए लोग इसे अमल नहीं करते। लोगों को पता रहता है कि यह हानिकारक फिर भी लोग उसे करने से पीछा नहीं हटते। हालांकि बाद में जरूर बोलते है कि इसकी जानकारी हमे नहीं थी।


sonu sharma
ये बातें राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा ने शहर के भाजपा नेता लीलाधर सुल्तानिया द्वारा आयोजित मोटिवेशनल कैंप कार्यक्रम में कहीं। सोनू शर्मा ने आगे कहा कि एक कौआ पेड़ पर बैठा था, रास्ते में एक साधु गुजर रहा था। कौआ से साधु ने कहा कि मेरा रंग काला है, इसलिए मुझे सुंदर दिखने वाला सफेद हंस बना दो, साधु ने ठीक है, लेकिन एक बार हंस से पूछकर आओ तब हंस तुरंत बना दूंगा। हंस के पास कौआ गया और बोला कि हंस भाई क्या सफेद आपका रंग, पानी में स्वच्छ विचरण करते है, मुझे हंस बनना है तो हंस ने कहा कि मेर रंग पानी में मिल जाता है, फोटो लेने पर फोटो ही नहीं आता, इसलिए बहुत दुखी हूं। फिर दोनों ने कहा कि देश का राष्ट्रीय पक्षी मोर बनना है। साधु के पास आकर मोर सबसे अच्छा है, मोर बनने की बात कही। जिस पर साधु ने कहा कि पहले मोर से मिलकर आओ। कौआ और हंस दोनों मिलकर मोर के पास गए। मोर से कहा कि आपका जिंदगी बहुत अच्छा इसलिए हम लोगों को भी मोर बनना है तो मोर ने कहा कि मोर बनना बहुत कठिन है, क्योकि शिकारी आते है और मुझे मारकर पंख को ले जाकर बेच देते हैं, अगर जिंदगी प्यारा नहीं है तो मोर बन सकते हो। तो आखिर में मोर ने कहा कि मुझे कौआ बनना है, क्योंकि कहीं भी चिकन, मटन व अन्य बिकता है लेकिन कौआ कहीं बिकता, कोई कौआ को नहीं मारता। इसलिए जिंदगी लोगों को किसी अन्य का तुलना नहीं करना चाहिए।
सोशल मीडिया से बनाए दूरी, तभी पा सकते हैं मंजिल
सोनू शर्मा ने कहा कि युवाओं के पास सफलता की ऊंचाई में पहुंचने के लिए ५ साल का समय है। पांच साल में सोशल मीडिया से दूरी बना लिए तो सफलता जरूर मिलेगी। खासकर महिलाओं को रात ९ बजे चलने वाले सीरियल को तो कभी देखना ही नहीं चाहिए। क्योंकि जो दूखेंगे उसका असर जीवन में होगा ही। अधिकांश महिलाएं कहती है कि हम तो केवल इंटर्नमेंट के लिए देखते है। लेकिन ऐसा नहीं देखने पर उसका असर होता है। इस पर सोनू शर्मा ने कई उदाहरण दिए।
बोर्ड में टॉप करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक से करेंगे सम्मानित
लीलाधर सुल्तानिया ने अपने जन्मदिन पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में टॉप करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मेरिट में आने वाले छात्रों को २१ हजार रुपए नगद प्रदान किया जाएगा। यह इनाम अगले साल से दिया जाएगा।
---------------