पी ली हद से ज्यादा शराब, युवक को जान से धोना पड़ा हाथ
जांजगीर चंपाPublished: Jul 25, 2023 09:57:14 pm
जिले में शराब से मौत की खबरें आती ही रहती है अब अत्यधिक शराब पीने से मौत की खबर आ रही है। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम तुष्मा का है। जहां एक व्यक्ति अत्यधिक शराब पी लिया था और उसकी तालाब के पार से गिरने से मौत हो गई।


पी ली हद से ज्यादा शराब, युवक को जान से धोना पड़ा हाथ
जांजगीर। एक व्यक्ति अत्यधिक शराब पी लिया था और उसकी तालाब के पार से गिरने से मौत हो गई।शिवरीनारायण टीआई अशोक द्विेदी ने बताया कि ग्राम तुष्मा का रहने वाला हेतराम पटेल ४० शराब पीने का आदी था। वह हर रोज की तरह सोमवार को भी छककर शराब पी लिया था। शराब पीने के बाद वह गांव के तालाब के पास बैठा था। अचानक वह तालाब के पार से गिर पड़ा। गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बात की खबर लोगों को बड़ी देर से हुई। क्योंकि उस वक्त तालाब के आसपास कोई नहीं थे। काफी देर बाद कुछ लोगों को इसकी भनक लगी और उसे स्थानीय जानकारों व डॉक्टरों से प्रारंभिक परीक्षण कराए तब लोगों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टीआई अशोक द्विेदी ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक वह शराब पीने का आदी था। लेकिन उसकी मौत की वजह डॉक्टर ही बता पाएंगे। फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। प्रथम दृष्टया मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
अवैध शराब के खिलाफ बवाल
तुष्मा में जब एक युवक की शराब पीने से मौत हुई तो ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। ग्रामीणों ने पुलिस ने मांग की कि गांव में बड़ी तादात में महुआ शराब बन व बिक रही है। इस पर विराम लगाई जाए। ताकि गांव में अमन चैन व शांति का माहौल बनी रहे।