पुराने पुल की मरम्मत के दौरान निकला 8 फीट लंबा अजगर
जांजगीर चंपाPublished: Nov 22, 2022 08:42:27 pm
नहर में बने पुराने पुल की मरम्मत के दौरान पास करीब सात से आठ फीट लंबा अजगर सांप अचानक बाहर निकला आया। इसे देखकर लोग अवाक रह गए। कुछ लोगों ने इसकी सूचना स्कैनमेन टिंकू शुक्ला को दी जिस पर तत्काल उनके टीम के लोग वहां पहुंचे और अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।


पुराने पुल की मरम्मत के दौरान निकला 8 फीट लंबा अजगर
जांजगीर-चांपा. दरअसल, जिला मुख्यालय जांजगीर में बीटीआई चौक स्थित नहर पर सालों पूर्व बने नहर पुल का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। पुल की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है ताकि आवागमन आसानी हो। इसके लिए तीव गति से मरम्मत का काम चल रहा है। पुल के दोनों छोर पर बड़ी-बड़ी पाइप लाइन गुजरी हुई है जिसे निकाला जा रहा है। इस दौरान मंगलवार की सुबह अचानक पुल के किनारे खोदे गए गड्ढे में एक विशालकाय अजगर दिखा। पास में ही कई पाइप पड़े थे सांप निकलने की बात पता चलते ही वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों का कहना था कि इसी पाइप से ही अजगर बाहर निकला है। इसी बीच स्कैनमेन टिंकू शुक्ला को किसी ने फोन पर सूचना दी जिसके बाद उनकी टीम पहुंची और अजगर को गड्ढे से बाहर निकाला और थैला में भरकर सुरक्षित स्थान पर जाकर छोड़ा गया। रेस्क्यू करने में भोला, आशीष कहरा व अन्य युवा शामिल रहे।
गले में फंसी थी रिंग, काटकर बाहर निकाला
अजगर का जब रेस्क्यू किया गया तब अजगर सांप के गले में चूड़ी जैसा रिंग फंसा हुआ था जो शायद रिंग के अंदर से घुसने के दौरान गले में फंस गया था। ऐसे में रेस्क्यू के बाद कटर से रिंग को काटकर सांप के गले से अलग किया गया। इसके बाद उसे सुरक्षित दूर जाकर छोड़ दिया गया। बता दें, शहर के टिंकू शुक्ला के द्वारा सांपों को बचाने के लिए लंबे समय से काम रहे हैं। अब तक वे सैकड़ों की संख्या में सांपों की जान बचा चुके हैं। कहीं भी साफ निकलता है तो सूचना मिलते ही वे और उनकी टीम तत्काल वहां पहुंचकर सांपों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद करते हैं। जिससे अब तक कई बेजुनाब जान वे बचा चुके हैं।