scriptसुबह उठते ही सबसे पहले टंकी में भर लें पानी, नहीं तो दिन भर झेलनी पड़ सकती है परेशानी | Electricity department is preparing to deal with electricity problem | Patrika News

सुबह उठते ही सबसे पहले टंकी में भर लें पानी, नहीं तो दिन भर झेलनी पड़ सकती है परेशानी

locationजांजगीर चंपाPublished: May 12, 2020 09:45:25 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Electricity Department: मानसून से पहले बिजली विभाग बिजली समस्या से निपटने कर रही तैयारी, आज शिव मंदिर गली, चांपा रोड व मदन पेट्रोल पंप के आसपास में रहेगी बिजली बंद

सुबह उठते ही सबसे पहले टंकी में भर लें पानी, नहीं तो दिन भर झेलनी पड़ सकती है परेशानी

सुबह उठते ही सबसे पहले टंकी में भर लें पानी, नहीं तो दिन भर झेलनी पड़ सकती है परेशानी

जांजगीर-चांपा. जिले में मानसून आने से पहले बिजली विभाग ने उससे निपटने की तैयारी कर ली है। जिले के कई हिस्से में इंसूलेटर, लाइन जंपर की मरम्मत और पेड़ की टहनियों को काटने का काम होगा। इसके कारण संबंधित इलाकों में करीब छह घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि मानसून को देखते हुए 33 केवी और 11 केवी फीडरों की मरम्मत का काम शुरू किया गया। यह बरसात पूर्व मेंटनेंस 20 मई तक जारी रहेगा।
शहर में करीब 13 हजार उपभोक्ता हैं। इसलिए मई-जून आते ही बिजली का मेंटनेंस बढ़ जाता है। इसके बाद बरसात में अंधड़ व बारिश से तार व जंफर टूटने का डर लगा रहता है। इसलिए बिजली विभाग गर्मी पूर्व व बरसात पूर्व मेंटनेंस का काम करता है। इस बार गर्मी पूर्व मेंटनेंस का खानापूर्ति किया गया था। इसलिए वर्तमान में मामूली हवा के झोंके से ही ब्रेक डाउन, इंंसुलेटर, पेड़ ही टहनिया बिजली तार से टकराने से बिजली गुल की समस्या बनी हुई है।
बिजली विभाग ऐसी समस्या से निजात दिलाने के लिए वर्ष में दो बार बरसात पूर्व व गर्मी पूर्व मेंटनेस करता है। इसके बाद भी बिजली गुल होने की समस्या से जिलेवासियों को छुटकारा नहीं मिल पाता है। अब बिजली विभाग द्वारा फिर से बरसात पूर्व मेंटनेंस का काम शुरू किया गया है। मंगलवार को जैन स्वीट्स, एलआईसी आफिस, चंदनिया पारा, कलिका होटल के पीछे सहित आसपास मोहल्ला में मेंटनेंस का काम किया गया। शहर में 20 मई तक हर रोज अलग-अलग मोहल्ला में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। ऐसे में उपभोक्ता सुबह 9 बजे से पहले नहाकर टंकी में पानी भर लें। नहीं तो नहाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योकि बरसात पूर्व मेंटेनेंस भी जरूरी है।

भीषण गर्मी मेंटनेंस से परेशान शहरवासी
वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस दौरान मेंटनेंस जी का जंजाल साबित होगा। सुबह 8 बजे से ही धूप सहन से बाहर हो रहा है। ऐसे में बिजली गुल सोचकर लोग परेशान हो रहे हैं। हालांकि विभाग का दावा है कि बिजली मेंटनेंस के बाद शहर की बिजली व्यवस्था बरसात में परेशान नहीं करेगी। इसलिए शहर के उपभोक्ताओं को थोड़ा दुख सहना पड़ेगा। इसके बाद बिजली से परेशानी नहीं होगी।

आज रमन नगर व चांपा रोड के आसपास गुल रहेगी बिजली
13 मई को रमन नगर, शंकर नगर, चांपा रोड, शिव मंदिर गली, मदन पेट्रोल पंप व एसडी पैलेस, 14 को बगीचापारा, कुबेर पारा, मुक्तिधाम, सुल्ताननगर, रेलवे स्टेशन, संजय केमिकल्स, मेन रोड नैला व समस्त संबंधित क्षेत्र, 15 मई को श्रीराम राईस मिल, सावित्री राइस मिल व संबंधित क्षेत्र, नैला भाठापारा, खैरा रोड, स्कूल पारा, उत्कर्ष कालेज, ठाकुर देव पारा, 17 मई को कलेक्टर आफिस, एसपी आफिस, जिला अस्पताल सहित आसपास क्षेत्र, 33 केव्ही में 18 को राइसमिल व एचटी उपभोक्ता श्याम एग्रो, 19 मई को एचटी उपभोक्ता विष्णु प्रिया 20 मई को इंटर कनेक्शन, किसी भी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

-बारिश के पूर्व मेंटेनेंस करना अनिवार्य रहता है। इसलिए 20 मई तक लगातार शहर में 6 घंटे बिजली गुल कर मेंटनेंस का काम किया जाएगा। ताकी बारिश व अंधड़ में बिजली व्यवस्था बदहाल न हो। सौरभ विश्वकर्मा, एई, सीएसईबी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो