script

अतिक्रमण कर लोग तान रहे हैं बिल्डिंग, होटल, पोल्ट्रीफार्म के साथ ही दुकान बनाकर कर रहे बाउंड्रीवाल, 42 परिवार को थमाया गया नोटिस

locationजांजगीर चंपाPublished: Dec 08, 2019 02:07:44 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Encroachment: खोखरा की घास भूमि पर लगातार बाहर से आए लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। शिकायत पर प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस दी है।

अतिक्रमण कर लोग तान रहे हैं बिल्डिंग, होटल, पोल्ट्रीफार्म के साथ ही दुकान बनाकर कर रहे है बाउंड्रीवाल, 42 परिवार को थमाया गया नोटिस

अतिक्रमण कर लोग तान रहे हैं बिल्डिंग, होटल, पोल्ट्रीफार्म के साथ ही दुकान बनाकर कर रहे है बाउंड्रीवाल, 42 परिवार को थमाया गया नोटिस

जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खोखरा के धाराशिव मोड़ स्थित 42 परिवार को अतिक्रमण मामले में तहसीलदार जांजगीर की टीम ने बेजाकब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी को नोटिस दिया गया है। प्रशासन को करीब तीन एकड़ घास भूमि में अतिक्रमण की शिकायतें मिली थी। खोखरा की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में बालक को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने ये कहा

अतिक्रमण कर लोग तान रहे हैं बिल्डिंग, होटल, पोल्ट्रीफार्म के साथ ही दुकान बनाकर कर रहे है बाउंड्रीवाल, 42 परिवार को थमाया गया नोटिस
बेजाकब्जाधारियों की बढ़ती तादाद की वजह से शिकायत जिला प्रशासन को किए जाने पर कार्रवाई की गई है। 42 बेजाकब्जाधारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर जुर्माना भी लगाया है। ज्यादातर बाहर से आए लोग मिलकर घास भूमि जमीन में बेखौफ कब्जा कर लिए हैं। कोई बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाकर होटल, चखना सेंटर व पोल्ट्रीफार्म बना रहे हैं तो कई दुकानें बना लिए हंै। घर बनाने के बाद लोग वहीं पर बाउंड्रीवॉल भी बना लिया है।
-खोखरा गांव में अतिक्रमणकारियों को नोटिस दी गई है। नोटिस का जवाब उनसे मांगा गया है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रकाश साहू, तहसीलदार जांजगीर

ट्रेंडिंग वीडियो