आखिरकार पीथमपुर पुल से शुरू हुआ छोटे वाहनों का आवागमन
हसदेव नदी में स्थित पीथमपुर पुल से छोटे वाहनों का आवागमन मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। अभी पूरी तरह से काम नहीं होने से भारी वाहनों के प्रवेश से निषेध है लेकिन टू वीलर व फोर वीलर वाले वाहों के आवागमन में कोई रोक टोक नहीं है। जांजगीर के लोग अब रायगढ़ तक आसानी से एक से डेढ़ घंटे के भीतर सफर तय कर सकते हैं।
जांजगीर चंपा
Updated: April 26, 2022 09:12:14 pm
जांजगीर-चांपा। गौरतलब है कि पीथमपुर पुल बनकर तैयार था। लेकिन तकनीकी कमियों को पूरा करने के लिए विभागीय अफसरों ने इस पुल से आवागमन पर निषेध कर दिया था। पत्रिका ने इसके लिए कई बार खबर प्रकाशित की। कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने इसे गंभीरता से लिया और विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर पुल के बारे में जानकारी ली और कहा कि यदि छोटे वाहन पुल से गुजर सकते हैं तो आवागमन शुरू कर दिया जाए। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार की सुबह मौका मुआयना किया और दोपहिया वाहनों व चार पहिया वाहनों को आवागमन के लिए छूट दे दी है। जिससे लोगों ने काफी राहत महसूस की है। अब इस रूट में छोटे वाहन चालक फर्राटे भर रहे हैं। इतना ही नहीं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित भी कर रहे हैं।
दूसरी वजह यह भी
सूत्रों के अनुसार पुल में आवागमन शुरू करने का दूसरा कारण यह भी बताया जा रहा है कि हसदेव में पानी की धार अचानक बढ़ गया। जिससे अस्थायी रूप से बनाया गया रपटा बह गया। जिससे छोटे वाहन चालक भी इस रपटे से नहीं आ जा पा रहे हैं। भारी वाहनों की बातें छोड़ें। लोगों की समस्याओं को देखते हुए अधिकारियों ने यह फैसला लिया है। वहीं दूसरी ओर पुल के निचले हिस्से में बियरिंग सेट करने की जो समस्या है उसमें भी ब्रेक लग गया है। क्योंकि यहां तक क्रेन कहें या फिर स्काई लिफ्ट नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके चलते पुल में भारी वाहनों के संचालन में काफी देर लग सकता है। यानी यह कहा जा सकता है कि अभी पुल का निर्माण आधा अधूरा ही हुआ है।

आखिरकार पीथमपुर पुल से शुरू हुआ छोटे वाहनों का आवागमन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
