पुलिस कंट्रोल रूम में विदाई समारोह, पांच पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त, किए गए सम्मानित
farewell ceremony: पुलिस कंट्रोल रूम में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सेवानिवृत्त होने वाले पांच पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को सम्मानित किया गया।

जांजगीर-चांपा. पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एएसपी महतो उपस्थित थे। जिले के पांच पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में टीआई एमपी टंडन जो शिवरीनारायण में सेवा देने के बाद पुलिस आफिस में अटैच थे।
उपनिरीक्षक राजकुमार अवस्थी जो जिले में जरूर पदस्थ थे, लेकिन हाईकोर्ट में बीते सात साल से अटैच थे। उपनिरीक्षक रामफल कश्यप जो काफी दिनों से ट्रैफिक प्रभारी थे। कुछ दिनों के लिए उनका स्थानांतरण रायगढ़ जिले में हो गया था। रायगढ़ से फिर यहां आने के बाद अजाक थाने में पदस्थ थे। प्रआर कोमल सिंह एवं प्रआर सुरेश श्रीवास के सेवानिवृत्त होने पर विदाई कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महतो ने सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शाल व श्रीफल से सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह प्रदाय किया तथा उनके सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके स्वस्थ जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक निकोलस खलखो, रितेश चौधरी, ट्रैफिक डीएसपी संदीप मित्तल, दिनेश्वरी नंद, प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक पैकरा, रजत कुमार नाग, परमेश्वर तिलकवार एवं रक्षित निरीक्षक मंजूलता केरकेट्टा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण व परिजन उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Janjgir Champa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज