scriptआरामिल मे लगी आग, मशीन समेत लाखों की लकडी, जलकर खाक | Fire in Aramil, wood burning of millions | Patrika News

आरामिल मे लगी आग, मशीन समेत लाखों की लकडी, जलकर खाक

locationजांजगीर चंपाPublished: Mar 18, 2019 06:15:52 pm

Submitted by:

Shiv Singh

रविवार देररात अचानक आग लगने से मशीन समेत रखे हुए लाखो का लकडी व फर्नीचर जलकर खाक

रविवार देररात अचानक आग लगने से मशीन समेत रखे हुए लाखो का लकडी व फर्नीचर जलकर खाक

आरामिल मे लगी आग, मशीन समेत लाखों की लकडी, जलकर खाक

जांजगीर-चांपा. बलौदा के अकलतरा रोड स्थिति आरामिल मे रविवार देररात अचानक आग लगने से मशीन समेत रखे हुए लाखो का लकडी व फर्नीचर जलकर खाक हो गया स्थानीय नागरिकों व फायरब्रिगेड के मदद से आग पर काबू पाया जा सका बताया जा रहा है कि आंनद अग्रवाल रविवार की रात अपने घर मे सो गया था। इसीबीच देर रात करीब एक बजे आरामिल जो उसके घर के ठीक सामने मे है उसमे आचनक तरीके से आगलग गयी, धीरे धीरे आग पुरे मिल मे फैल गयी क्योंकि आरामिल पुरी तरह से ईमारती लकडी व फर्नीचर से भरे हुए थे जिसकी वजह से आग कुछ ही समय मे भीषण आग मे तबदील हो गया आग इतनी भयावह थी जिसे दूर से देखा जा सकता था इसीबीच आग के लपटों को 112 मे तैनाथ टीम ने देखा आरामिल के मालिक को सुचना दी, देखते देखते आसपास के लोग एकत्रित हो गए ओर दमकल को सुचाना दी गई जिसमें नगर पंचायत बलौदा, के.एस.के, मडवा, एन.टी.पी.सी, नगर पालिका सहित पांच दमकल के द्वारा लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन आग इतनी भीषण थी जिसपर काबू पाना मुश्किल हो गया था जो सुबह 10 बजे लेदेकर आग पर काबू पाया गया तब तक पुरा आरामिल जलकर खाक हो गया था। आग कैसे लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है मिल मालिक ने लगभग 40-50 लाख का नुकसान बताया। बलौदा पुलिस द्वारा आग लगने का कारण की जांच मे जुटी हुयी है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो