जांजगीर चंपा

तड़के महिला की खुली नींद, नजारा देख पैरों तले खिसक गई जमीन, कुछ ही पल में 20 लाख का माल जलकर हुआ खाक

Fire in shop: कपड़ा दुकान में लगने की घटना सामने आई है। तड़के उठते ही महिला संचालक के उस समय होश उड़ गए, जब वह अपने दुकान को जलते हुए देखी। फिर…

जांजगीर चंपाSep 24, 2019 / 06:29 pm

Vasudev Yadav

तड़के महिला की खुली नींद, नजारा देख पैरों तले खिसक गई जमीन, कुछ ही पल में 20 लाख का माल जलकर हुआ खाक

जांजगीर-नवागढ़. नगर पंचायत नवागढ़ के राछाभाठा चौक में स्थित श्रीवस्त्रालय में सोमवार की रात भीषण आग लग गई। आगजनी से दुकान के कपड़े फर्नीचर सहित लगभग 20 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी की प्रमुख वजह इनवर्टर में शार्टसर्किट बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दमकल बुलाकर आग पर किसी तरह काबू पाया। पुलिस ने आगजनी का मामला कायम किया है।
नवागढ़ पुलिस के अनुसार सोमवार की रात राछाभाठा स्थित ज्ञानेश पाण्डेय का श्री वस्त्रालय नाम से कपड़े की दुकान है। दुकान में उसकी पत्नी बैठती है। संचालक की पत्नी खाना खाकर सो गई थी। उसका पति शिवरीनारायण में रहता है। मंगलवार की तड़के तकरीबन चार बजे कपड़ा दुकान में आग लगने की भनक लगी।
यह भी पढ़ें
यदि आप भी शराब पीकर चला रहे हैं वाहन तो हो जाएं सावधान, नहीं तो भरना पड़ सकता है इतना जुर्माना

महिला सोकर उठी और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए दमकल को बुलाया। भीषण आग को काबू पाने जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड द्वारा भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। आग लगने का प्रमुख कारण इनवर्टर में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। दुकान संचालक ज्ञानेश पाण्डेय की सूचना पर नवागढ़ पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.