scriptशार्ट सर्किट से घर में लगी आग, ढाई लाख का माल खाक, सो रहे परिवार ने ऐसे बचाई जान | Fire in the house due to short circuit | Patrika News

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, ढाई लाख का माल खाक, सो रहे परिवार ने ऐसे बचाई जान

locationजांजगीर चंपाPublished: Nov 08, 2019 05:55:00 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Fire in the house: बीती रात एक मकान में शार्टसर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है। दूसरे कमरे में सो रहे परिवार को जब इसका एहसास हुआ तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी, इसके बाद जान बचाने परिवार ने ये किया…

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, ढाई लाख का माल खाक, सो रहे परिवार ने ऐसे बचाई जान

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, ढाई लाख का माल खाक, सो रहे परिवार ने ऐसे बचाई जान

जांजगीर-पकरिया. मुलमुला थानातंर्गत ग्राम पकरिया झुलन में बीती रात एक बजे के करीब दिनेश सिंगसर्वा के मकान में शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर पाकर आसपास के लोगों ने अपने-अपने साधनों से व बोर के पानी से आग बुझाने की कोशिश की। बड़ी मुश्किल से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी से तकरीबन ढाई लाख रुपए का माल जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
Theft Case: पामगढ़ के साईं मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का माल किया पार

पुलिस के मुताबिक दिनेश परिवार के साथ घर के दूसरे कमरे में सोए हुए थे। तभी अचानक आग का धुआं कमरे की तरफ आया तो उनकी नींद खुल गई। उन्होंने कमरे से बाहर निकल कर देखा तो घर के चारों ओर आग ही आग दिखाई दे रहा था। इस बीच दिनेश ने अपने परिजन को आनन-फानन में फोन लगाकर आगजनी की घटना के बारे में बताया।

इसके बाद उनके परिजन संदीप सिंगसर्वा व कृष्ण कुमार सिंगसर्वा दिनेश के घर के बाहर पहुंचे और आग को देखकर उनके भी होश उड़ गए। फिर भी किसी तरह दोनों ने सामने के शटर को खोल कर जान जोखिम में डालकर अंदर घुसकर दिनेश व उनके परिवार को सकुशल सुरक्षित मकान से बाहर निकाला। मकान पर आग इतनी भयानक लगी थी कि जिस रूम में आग लगी वह रूम में रखे बेड, आलमारी, आलमारी के जेवर, कूलर, पंखा, ड्रेसिंग टेबल, बर्तन, वाश बेसिन सहित उनके पत्नी व बच्चों का पूरा समान बुरी तरह से जलकर खाक हो गया। आगजनी में लगभग ढाई लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है। मामले की सूचना पर पुलिस ने आगजनी का मामला कायम किया है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh News

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, ढाई लाख का माल खाक, सो रहे परिवार ने ऐसे बचाई जान

नहीं तो जा सकती थी लोगों की जान
समय रहते दिनेश की नींद खुल गई नहीं तो उसके परिवार के साथ किसी भी प्रकार की बड़ी घटना घट सकती थी। साथ ही मकान के चारों ओर तेज आगजनी के वजह से मकान के चारों ओर दीवार पर दरारें पड़ गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो