scriptFire : घर में लगी आग, दो बच्चों की जिंदा जल जाने से मौत | Fire in the house, two children died alive | Patrika News

Fire : घर में लगी आग, दो बच्चों की जिंदा जल जाने से मौत

locationजांजगीर चंपाPublished: Jun 20, 2019 06:13:51 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

घर में आग (Fire) लग जाने से दो बच्चों की मौत जिंदा जल जाने से हो गई। सो रहे परिवार की नींद तब खुली जब घर आग (Fire) से दहक रहा था। घटना में दो और सदस्य झुलस गए हैं।

Fire : घर में लगी आग, दो बच्चों की जिंदा जल जाने से मौत

Fire : घर में लगी आग, दो बच्चों की जिंदा जल जाने से मौत

जांजगीर. अकलतरा क्षेत्र के खिसोरा गांव के एक घर में भीषण आग (Fire in the house) लग गई। आगजनी (Arson) से दो बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गयी। वहीं बच्चों के चाचा और एक बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये। दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। डाक्टरों के मुताबिक दोनों बुरी तरह से झुलस गए हैं। तीन बच्चे अपने चाचा के साथ घर में सोये थे, तभी देर रात घर में आग (Fire) लग गई और यह हृदय विदारक घटना हो गई।
जानकारी के मुताबिक खिसोरा गांव के गोपी बंजारे अपने घर में तीन भतीजों के साथ सोया था। देर रात छप्पर वाले घर में आग (Fire) लग गई। आग लगने से पूरा घर जल गया और घर के भीतर सो रहे दो बच्चे जिंदा जल गए। चाचा गोपी बंजारे और उनका एक भतीजा, सौ फीसदी झुलस गया है। दोनों घायलों को अकलतरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। जिस घर में आग लगी, उसी घर से लगकर गोपी के भाई घनश्याम बंजारे भी अपने परिवार के साथ सोया था और घनश्याम के तीन बेटे, चाचा गोपी के साथ सोए हुए थे।
Fire : घर में लगी आग, दो बच्चों की जिंदा जल जाने से मौत
आगजनी के बाद पुलिस और फायर (Fire) ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब तक घर जल चुका था। फायर ब्रिगेड (fire brigade) से आग ((Fire) पर पूरी तरह काबू पाया गया। भीतर पुलिस पहुंची तो घर के भीतर दो बच्चों की जली लाश मिली। यहां चाचा गोपी और एक बच्चा गंभीर रूप से झुलसा मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह भी मौके पर पहुंची। फिलहाल, आग कैसे लगी, यह स्प्ष्ट नहीं हो सका है, लेकिन घर के भीतर केरोसीन की बदबू आ रही थी। फोरेंसिक एक्सपर्ट की जांच में आग लगने की स्थिति स्पष्ट हो सकती है।
Fire से जुड़ी खबरें यहां पढि़ए

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या ताजातरीन खबरों, Live अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो