खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने लिया कोल्डडिं्रक व गन्ना रस का सेंपल
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने शहर में गन्ना रस का सैंपल आखिरकार लिया। पत्रिका में खबर प्रकाशित के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहर में निकले और करीब दर्जन भर गन्ना रस दुकान में जाकर निरीक्षण किया गया। इसमें से तीन दुकानों में सेंपल लिया गया।
जांजगीर चंपा
Published: April 29, 2022 08:45:53 pm
सेंपल को रायपुर स्थित लैब भेजा गया है।
गर्मी शुरू होने के साथ ही गन्ना रस की दुकान हर चौक-चौराहे पर खुल गई है। दुकानों में पहली की तरह भीड़ भी उमड़ रही है, लेकिन इस बार दाम पहले से ज्यादा बढ़े हुए हैं, जिले में गन्ना रस दुकान में एक गिलास की कीमत 25 रुपए राहगीर खर्च कर रहे हैं, साल भर पहले गन्ना रस केवल 10 रुपए में मिल जाता था, लेकिन इस बार पूरे शहर में गन्ना रस 15 से 25 रुपए में मिल रहे हैं। जिम्मेदार खाद्य एवं औषधि विभाग जूस व गन्ना रस का क्वालिटी चेक के लिए एक बार भी सैंपल नहीं लिया था। सड़क किनारे लगे ठेले में गन्ना रस से ज्यादा बर्फ व पानी की मात्रा होती है। रेट बढऩे का कारण सीधे तौर अन्य सामानों का रेट बढऩा कह दिया जाता है। जिम्मेदार खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम को गुणवत्ता को लेकर कार्रवाई करने की आवश्यकता है, लेकिन उनका ध्यान ही नहीं है। इसका खामियाजा भोले-भाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है। गन्ना रस दुकान में गंदगी व मानक मात्रा तय होने की शिकायत लगातार पत्रिका को मिल रही थी। इसके बाद पत्रिका ने शहर का पड़ताल कर २८ अप्रैल के अंक में प्रमुखता से खाद्य एवं औषधि विभाग की अब तक नहीं खुली आंख, नहीं लिए जूस के एक भी सैंपल शीर्षक से खबर प्रकाशित किया गया। इसके बाद दूसरे दिन ही आखिरकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी जागे और शहर के करीब दर्जन दुकानों जाकर निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा आर्या निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के निर्देश संबंधित दुकान संचालक को दिए। साथ ही शिवम इंटरप्राइजेस ग्राम कुलीपोटा से सनशाइन एक्वा ड्रिकिंग वाटर, मां गन्ना रस कचहरी चौक, रितेश जूस सेंटर जिला पंचायत के सामने, गन्ना जूस सेंटर कलेक्टोरेट चौक का नमूना संकलन किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा आर्या ने जांजगीर में निरीक्षण कर सेंपल लेने व साफ-सफाई के निर्देश तो दिए। लेकिन दूसरा खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके देवांगन अभी भी नींद से नहीं जागे है। उनको जूस, व गन्ना रस दुकानों में जाकर जांच करने व सेंपल लेने के लिए फुर्सत ही नहीं है। उसका कहना है कि स्टाफ की कमी व बहुत ज्यादा काम होने की वजह से अभी नहीं ले पा रहे है, बाद में लिया जाएगा। जबकि भीषण गर्मी में लोग सबसे ज्यादा पसंद गन्ना रस व जूस को ही कर रहे हैं। इसी दुकानों में गर्मी के समय भीड़ देखी जा रही है। भीड़ ज्यादा होने से कई दुकान संचालक फायदा उठाकर अमानक स्तर के जूस परोस रहे है। जिससे लोग बीमारी के आगोश में आ रहे है।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
