scriptFraud of 6 lakh rupees by showing the greed of Hanuman imprint coin | हनुमान छाप सिक्का का लालच दिखाकर 6 लाख रुपए की ठगी | Patrika News

हनुमान छाप सिक्का का लालच दिखाकर 6 लाख रुपए की ठगी

locationजांजगीर चंपाPublished: Mar 17, 2023 09:00:58 pm

Submitted by:

Ashish Tiwari

हनुमान छाप सिक्का का लालच दिखाकर ६ लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोरोना काल के बाद रायपुर में छुपकर रह रहा था।

हनुमान छाप सिक्का का लालच दिखाकर 6 लाख रुपए की ठगी
office
पुलिस के अनुसार प्रार्थी चतुर सिंह सूर्यवंशी (57) निवासी खिसोरा पहरीपारा थाना बलौदा द्वारा प्रस्तुत शिकायत की जांच में पाया गया कि हरीराम उर्फ भुरू कुर्रे एवं सुरेन्द्र उर्फ गुडडू लहरे दोनो प्रार्थी चतुरराम के घर आए। इसके बाद हनुमान छाप सिक्का को अधिक कीमत में बेचने का लालच दिखाकर अपने झांसा में लेकर सिक्का को 6 लाख रुपए कीमती बताकर 7 अप्रैल २०19 को आरोपी सुरेन्द्र लहरे एवं हरीराम कुर्रे दोनों योजना बध्द तरीके से चतुर सिंह के घर पहुंचे। चतुर सिंह इन दोनो के झांसे में आकर 6 लाख रुपए अपने रिस्तेदार से लाकर आरोपी सुरेन्द्र लहरे एवं हरीराम कुर्रे को दिया। आरोपियों द्वारा प्रार्थी को लेकर हनुमान छाप सिक्का देने के लिए बेलटुकरी जंगल की ओर बुलाए और पैसे को बेलटुकरी जंगल में छिपाकर प्रार्थी के पास वापस आए और बताया कि हनुमान सिक्का देने वाला कल देगा कहते हुए तीनो चतुर सिंह के घर आ गए। प्रार्थी द्वारा दोनों व्यक्तियों से हनुमान छाप सिक्का मांगा गया। नहीं देने पर अपने पैसे की मांग किया गया। दोनों आरोपियों द्वारा पैसा वापस नहीं करने पर जांच पर से धारा 420, 34 भादवि पंजीबध्द किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी सुरेन्द्र लहरे से पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। जिसमें हरीराम के साथ मिलकर ठगी करके 6 लाख रुपए लेकर आपस में 3-3 लाख रुपए बांट लेना बताया। अपने हिस्से के अधिकांश रकम को खाने-पीने में खर्च कर देना बताया। आरोपी को पूर्व में 23 जनवरी २०22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। प्रकरण का १ अन्य आरोपी फरार था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। फरार आरोपी हरिराम कुर्रे के 17 मार्च को उसके घर आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल बलौदा पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर रकम को खाने पीने में खर्च करना बताया गया। आरोपी के कब्जे से 15०० रुपए बरामद कर 17 मार्च 23 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
-----------
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.