script5 साल तक यातना सहने के बाद आखिरकार घनश्याम की हुई घर वापसी, जासूस समझ पाकिस्तानी सेना ने किया था गिरफ्तार | Ghanshyam returns home from Pakistan after 5 years | Patrika News

5 साल तक यातना सहने के बाद आखिरकार घनश्याम की हुई घर वापसी, जासूस समझ पाकिस्तानी सेना ने किया था गिरफ्तार

locationजांजगीर चंपाPublished: Nov 10, 2020 11:45:41 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

घूमते-घूमते वह जम्मू बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गया। पाकिस्तान के सैनिकों ने उसे जासूस समझकर जेल की सलाखों में भेज दिया। परिजनों को पता चला तो उन्होंने घनश्याम को छुड़ाने जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन से गुहार लगाई। इस दौरान कागजी कार्यवाही में प्रशासन को साल-दो साल लग गए।

5 साल तक यातना सहने के बाद आखिरकार घनश्याम की हुई घर वापसी, जासूस समझ पाकिस्तानी सेना ने किया था गिरफ्तार

5 साल तक यातना सहने के बाद आखिरकार घनश्याम की हुई घर वापसी, जासूस समझ पाकिस्तानी सेना ने किया था गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा. मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम पिहरीद निवासी घनश्याम जाटवर की पांच साल बाद आखिरकार पाकिस्तान से देश की सरजमीं पर वापसी हो गई। दिवाली के पहले उसकी वापसी से परिवार और गांव में हर्ष का माहौल है। घनश्याम जाटवर पांच साल पहले अपने परिजनों के साथ कमाने खाने जम्मू-कश्मीर गया था। उसकी दिमागी हालत पहले से ही कुछ ठीक नहीं थी।

घूमते-घूमते वह जम्मू बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गया। पाकिस्तान के सैनिकों ने उसे जासूस समझकर जेल की सलाखों में भेज दिया। परिजनों को पता चला तो उन्होंने घनश्याम को छुड़ाने जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन से गुहार लगाई। इस दौरान कागजी कार्यवाही में प्रशासन को साल-दो साल लग गए।

प्यार की डगर पर चलने के लिए जंगल में छोड़ आए बंदूक, अब पुलिस कराएगी विवाह

बड़ी मुश्किल से कलेक्टर एवं एसपी के द्वारा बनाई गई एक संयुक्त टीम घनश्याम को लेने पाकिस्तान गई और मंगलवार को उसे स्वदेश लाकर परिजनों को सौंप दिया है। टीम में तहसीलदार रामविजय शर्मा, एसआई शिवचरण चौहान, घनश्याम का बड़ा भाई प्रेम जाटवर शामिल थे।

पांच साल जेल में रहकर सही यातनाएं

घनश्याम ने परिजनों को बताया कि उसने पांच साल पाकिस्तान की जेल में काटे। वहां के सैनिक व पुलिस भारतीयों को लगातार यातनाएं देते हैं। वहां भारतीयों के लिए जेल में अलग से बैरक बनाया गया है। जहां उन्हें रखकर जलील किया जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो