scriptमां संग बाजार आई थी बच्ची, सड़क क्रॉस करने के दौरान पेट्रोल टैंकर वाहन की चपेट में आई बच्ची, हुई मौत… | Girl's tragic death in a road accident | Patrika News

मां संग बाजार आई थी बच्ची, सड़क क्रॉस करने के दौरान पेट्रोल टैंकर वाहन की चपेट में आई बच्ची, हुई मौत…

locationजांजगीर चंपाPublished: Sep 23, 2019 07:10:59 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Road Accident : ग्रामीणों ने किया केरा शिवरीनारायण मुख्य मार्ग 5 घण्टे तक कर दिया जाम।सड़क के दोनों ओर वाहनो की लग गई कतार

मां संग बाजार आई थी बच्ची, सड़क क्रॉस करने के दौरान पेट्रोल टैंकर वाहन की चपेट में आई बच्ची, हुई मौत...

मां संग बाजार आई थी बच्ची, सड़क क्रॉस करने के दौरान पेट्रोल टैंकर वाहन की चपेट में आई बच्ची, हुई मौत…

जांजगीर-चांपा. शिवरीनारायण के ग्राम पंचायत कनसदा में पेट्रोल टैंकर की चपेट में आकर 3 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई।घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शिवरीनारायण केरा मार्ग को 5 घण्टे तक जाम कर दिया।जाम के कारण शिवरीनारायण केरा मुख्यमार्ग के दोनों ओर वाहनो की लंबी कतार लग गई।गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों ने वाहन चालक की गिरफ्तारी व उचित मुआवजा दिलाने के नाम से मुख्यमार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया।दुर्घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद कश्यप की तीन वर्षीय पुत्री कुमारी रिया कश्यप अपनी माँ के साथ गांव के मुख्य मार्ग में लगने वाले दैनिक बाजार में खरीदारी करने गई हुई थी।बच्ची अपनी माँ के साथ सड़क पार कर रही थी।सड़क पार करने के दौरान चाम्पा की ओर से आ रही इंडियन ऑयल के वाहन क्रमांक ओडी 15 बी 6511 ने मां और बच्ची को चपेट में ले लिया।वाहन की ठोकर से बच्ची की माँ दूर जा गिरी वही बच्ची वाहन के पहिये के नीचे आ गई।वाहन के पहिये के बच्ची पर चढ़ने से बच्ची के शरीर का एक भाग बुरी तरह घायल हो गया।जिसे गांव वालों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ उपचार के लिए भेजा गया।बच्ची की नाजुक स्थिति को देखते हुए सीएचसी नवागढ़ के डॉक्टरों ने बच्ची को बिलासपुर के लिए रिफर कर दिया।बिलासपुर के निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।घटना से गुस्साए परिजन एवं ग्रामीणों ने शिवरीनारायण केरा मार्ग को 5 घण्टे के लिए बाधित कर दिया था।पुलिस वालों की बार बार समझाइस देने के बाद भी परिजन व ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए थे। तहसीलदार नवागढ़ संजय मिंज एवं नायब तहसीलदार शिवरीनारायण सिद्धार्थ अनन्त ने प्रभावित परिवार को शासन द्वारा निर्धारित नगद 25 हजार रुपये मुआवजा राशि प्रदान करने के बाद ग्रामीण शान्त हुए व सड़क जाम हटाया गया। सुबह 8 बजे से लगा जाम दोपहर 1 बजे जाकर समाप्त हुआ।सड़क जाम को देखते हुए शिवरीनारायण थाना स्टॉप, नवागढ़ थाना स्टॉप एवं जिले से बल बुलाये गए थे।दुर्घटनाकारित वाहन एवं चालक को शिवरीनारायण थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया हैं। 5 घण्टे जाम के कारण लोगो को खासी परेशानी का सामान करना पड़ा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो