विदेशी बीमारी मंकी पॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी अलर्ट
कोरोना संक्रमण के बाद देश भर में तेजी से फैल रहे मंकी और चिकन पॉक्स बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर लक्षण एवं इलाज के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। शासकीय सहित निजी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे ऐसी संदेहियों मरीजों की स्क्रीनिंग कर मरीजों को चिह्नित कर सैंपल पुणे स्थित लैब भेजा जाना है। हालांकि अभी जिले में एक भी मरीज सामने नहीं आया है।
जांजगीर चंपा
Published: June 07, 2022 09:10:01 pm
संचालनालय स्वास्थ्य सेवा की तरफ से जारी आदेश में चिकन पॉक्स बीमारी को लेकर एडवाइजरी जारी की गई। जिसमें एक माह के अंदर पड़ोसी प्रदेश मध्यप्रदेश में कई मरीज मिलने के बाद बीमारी की रोकथाम के लिए अलर्ट जारी किया गया। जबकि पूर्व में मंकी पॉक्स को लेकर एडवाइजरी जारी की गई थी। जिसमें विदेशों से आने वाले यात्रियों पर जिन्हें शरीर में दाने के साथ बुखार हो उनपर विशेष नजर रखने के लिए कहा गया। दोनों ही बीमारियों के लक्षण बताने के साथ ही उपचार संबंधी दिशा निर्देश भी जारी किए गए है। ऐसे संदेहियों की स्क्रीनिंग करने के लिए कहा गया है। सेंपल को जांच के लिए पुणे स्थित लैब भेजा जाएगा। तब तक अस्पताल के विशेष वार्ड में मरीज को रखा जाएगा। सीएमएचओ ने सभी सीएचसी व पीएचसी में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। साथ ही इसके लक्षण व इलाज के लिए जारी एडवाइजरी को भी भेज दिया गया है। हालांकि जिले में अभी कोई मरीज सामने नहीं आया है। लेकिन अस्पताल को सजगता बरतने के निर्देश दिए है। डॉक्टरों के मुताबिक मंकी पॉक्स नामक वायरस से व्यक्ति को पहले बुखार आता है, इसके बाद शरीर में लाल दाना पडऩे लगते है। यह दो से चार सप्ताह तक रहता है। यह वायरस आंख, नाक, मुंह के जरिए शरीर में दाखिल होता है। इसके अलावा संक्रमित जानवर के काटने से भी यह होता है।
मंकी व चिकन पॉक्स बीमारियों के लक्षण
मंकी पॉक्स
मंकी पॉक्स के शुरुआती लक्षण फ्लू जैसे होते हैं। बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, कमर दर्द, कंपकंपी छूटना, थकान और सूजन शामिल हैं। इसके बाद चेहरे पर दाने उभरने लगते हैं, जो शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल जाते हैं। संक्रमण के दौरान यह दाने कई बदलावों से गुजरते हैं। आखिर में चेचक की तरह ही पपड़ी बनकर गिर जाते हैं। यह चेहरे और हाथों की हथेलियों और पैरों के तलवों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है।
चिकन पॉक्स
चिकन पॉक्स तेजी से फैलने वाली संक्रामक बीमारी है। शरीर में खुजली, दाने व छाले दिखाई देते है। यह अक्सर शरीर में छाती, पीठ व चेहरे पर लाल दाने दिखाई देने लगते है और फिर सारे शरीर में दाने फैल जाते है। चिकन पॉक्स मुख्य रूप से बच्चों, किशोर, वयस्क, गर्भवती महिलाओं और जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम रहती है, उन्हें ज्यादा प्रभावित करता है।
वर्जन
स्वास्थ्य संचालनालय से मंकी और चिकन पॉक्स को लेकर एडवाइजरी का पत्र मिला है। जिले में अभी एक भी मरीज नहीं मिला। मरीज मिलने पर सभी की स्क्रीनिंग कर उपचार करेगे। साथ ही सैंपल को पुणे स्थित लैब भेजा जाएगा।
डॉ. आरएन सिंह, सीएमएचओ
-----------

ASPTAL
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
